CBSE ITT-JEE (Main) पेपर 1 का नतीजा इस दिन होगा घोषित

punjabkesari.in Wednesday, Apr 18, 2018 - 03:11 PM (IST)

मुंबई: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) Paper-I JEE (Main) के सभी कैंडिडेट्स के रैंक और स्कोर 30 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। जारी नोटिस में जानकारी मिली है कि रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट results.nic.in पर आएंगे।


यह भी बताया जाएगा कि कौन से कैंडिडेट JEE (Advanced) 2018 के लिए क्वालीफाई हुए हैं। इसके अलावा क्वालीफाई करने के लिए कैंडिडेट्स का दूसरी शर्तें पूरी करना भी जरूरी होगा।


कैंडिडेट्स के रैंक ऑल इंडिया रैंक और ऑल इंडिया कैटेगरी रैंक के आधार पर ही घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट घोषित करने से पहले CBSE एग्जाम की आंसर की ( ) भी बताएगा।


JEE (Main) के लिए ऑफलाइन एग्जाम 8 अप्रैल को हुआ था, जबकि ऑनलाइन एग्जाम 15 और 16 अप्रैल को हुआ था। JEE (Advanced) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 मई, 2018 से शुरू होगी। JEE (Advanced) का एग्जाम 20 मई, 2018 को होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News