CBSE CTET 2019: 10 अक्टूबर तक सीटेट के आवेदनों में करें सुधार- सीबीएसई

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 12:36 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 8 दिसम्बर को आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के लिए उम्मीदवारों के आवेदन में सुधार करने की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। आवेदन फॉर्म में सुधार की प्रक्रिया 10 अक्तूबर तक चलेगी। इस तिथि के बाद बोर्ड कोई भी त्रुटि ठीक करने के लिए आवेदन में सुधार नहीं करेगा। 

Image result for exam

उम्मीदवार ऑनलाइन नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, वर्ग, दिव्यांग वर्ग, पेपर विकल्प, सेंटर की च्वाइस, दोनों पेपर के लिए चुनी गई भाषा, पत्र व्यवहार का पता, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी का नाम, बीएड डिग्री आदि में हुई त्रुटि को ठीक कर सकते हैं। बता दें हाल ही में सीबीएसई ने आवेदन की अंतिम तिथि 18 से 25 फिर 25 से 30 सितम्बर की थी। लेकिन परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 8 दिसम्बर को देश के 110 शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सीटेट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 

इन Steps से करें सीटेट दिंसबर एग्जाम में करेक्शन 
सीटेट दिसंबर एग्जाम ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं। 
सीटेट एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन लिंक पर क्लिक करें। 
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और एप्लिकेशन नंबर इंटर करें। 
रजिस्ट्रेशन नंबर और एप्लिकेशन नंबर इंटर करने के बाद फॉर्म में करेक्शन करें.
सीबीएसई सीटेट फॉर्म में करेक्शन करने के बाद एक प्रति अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News