CAT 2019: परीक्षा की आंसर-की जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 09:16 AM (IST)

नई दिल्ली: कॉमन ऐडमिशन टेस्ट यानी कैट परीक्षा की आंसर की 30 नवंबर यानि आज जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते है। बता दें कि इस साल आईआईएम कोझीकोडे ने CAT 2019 परीक्षा 24 नवंबर को 2 शिफ्टों में आयोजित की गई थी। देश के 156 शहरों के 376 केंद्रों पर आयोजित की गई। इस परीक्षा में 2 लाख 09 हजार 926 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। 

30 नवंबर को आंसर की जारी की जाएगी और इस आंसर की पर अभ्यर्थियों की आपत्तियां मंगाई जाएंगी। अगर कोई आपत्ति सही निकलती है तो फिर फाइनल आंसर की जारी की जाएगी और इस आंसर की के आधार पर ही रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। इस परीक्षा का रिजल्ट जनवरी 2020 के दूसरे हफ्ते में घोषित किए जाने की उम्मीद है। 

गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त को शुरू हुए थे जबकि 25 सितंबर आवेदन की अंतिम तारीख थी। वहीं परीक्षा के एडमिट कार्ड 23 अक्टूबर 2019 को जारी कर दिए गए थे।

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News