BSE के चौहान को नाटिंघम यूनिर्विसटी बिजनेस स्कूल ने मानद प्रोफेसर बनाया

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 11:40 AM (IST)

नई दिल्लीः बंबई शेयर बाजार के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी आशिष कुमार चौहान को ब्रिटेन के नाटिंघम यूनिर्विसटी बिजनस स्कूल ने मानद प्रोफेसर बनाया है। बीएसई ने  एक बयान में कहा कि चौहान को तीन साल के लिए यह सम्मान दिया गया है। इसकी अवधि आगामी पहली अगस्त से शुरू होगी। चौहान 2009 में देश के प्रमुख शेयर बाजार प्रतिष्ठान बीएसई से उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में जुड़े थे। 

नवंबर 2012 में उन्हें पांच साल के लिए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी बनाया गया। इस पद पर उनके कार्यकाल का विस्तार किया जा चुका है। वह दो नवंबर 2022 तक इस पद पर रहेंगे। आईआईटी बंबई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और आईआईएम कलकत्ता के स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल चौहान एनआईटी मणिपुर के चेयरमैन भी हैं। वह देश विदेश के कई उच्च तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा संस्थानों से जुड़े हैं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News