Bihar Board Exam 2019: बोर्ड ने जारी किए ओएमआर शीट भरने के दिशा निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 11:43 AM (IST)

नई दिल्ली : बोर्ड परीक्षाओं को लेकर हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले बिहार बोर्ड ने इस बार परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए इस बार कड़े कदम उठाए गए है। इस बार बोर्ड  ने 2019 में एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए ने कॉपी और ओएमआर को भरने से संबंधित दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस बार कॉपी व ओएमआर में बदलाव किया गया है।

बोर्ड के अनुसार अलग-अलग विषय की परीक्षा के लिए अलग-अलग कॉपियां एवं ओएमआर उपलब्ध कराया जाएगा। कॉपी के मुख्य पृष्ठ एवं ओएमआर भरने को लेकर भी निर्देश छात्रों व केंद्राधीक्षकों को दिए गए हैं। बोर्ड ने विद्यार्थियों से कहा है कि कॉपी मिलने के बाद प्रवेश पत्र तथा कॉपी में छपी विवरणी का मिलान कर लें। छात्रों को कॉपी के कवर पृष्ठ पर बाएं भाग में चार चीजें भरनी हैं। छात्रों को विषय का नाम, उत्तर देने का माध्यम, प्रश्नपत्र का सेट कोड तथा लिखने के लिए लेखक की उपलब्धता का जवाब देना है। शेष छपी विवरणी के साथ कुछ नहीं करना है। जबकि कवर पृष्ठ के दाहिने भाग में प्रश्न पत्र का क्रमांक अंकित करते हुए पूरा नाम, विषय का नाम एवं पूरा हस्ताक्षर छात्र को करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News