12वीं पास लड़कियों को सरकार देगी 10 हजार की स्कॉलरशिप

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्ली:  बिहार बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षा को अच्छे नंबरों से पास करने वाली लड़कियों को 10 हजार रुपये की स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है। इस साल अप्रैल महीने में बिहार के राज्य मंत्रिमंडल ने इस योजना को लॉन्च किया था। सरकार ने कहा उन सभी लड़कियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी जिन्होंने 12वीं बोर्ड में अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास की है। बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 6 जून को घोषित कर दिया गया था।


बिहार के मुख्यमंत्री '' मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना'' (एमकेयूवाई) की योजना के तहत एक बार स्कॉलरशिप दी जाती है। बता दें, राज्य सरकार ने अब तक स्कॉलरशिप की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। वहीं चुनी गई लड़कियों को स्कॉलरशिप का रकम सीधा उनके बैंक में ही ट्रांसफर कर दी जाएगी।


बिहार सरकार के अनुसार स्कॉलरशिप किसी भी परिवार के 2 सदस्यों को ही मिलेगी। इस परीक्षा में 52.9 फीसदी छात्र पास हुए थे, जिसमें साइंस में 44.41, आर्ट्स में 61 फीसदी और कॉमर्स में 91 फीसदी बच्चे पास हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News