Bihar BCECE 2020: आवेदन की प्रक्रिया शुरू, चेक करें डिटेल और अप्लाई करने का तरीका
punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 11:55 AM (IST)

नई दिल्ली: बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कम्पेटेटिव एग्जामिनेशन 2020 की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
ये है जरुरी तारीखें
एडमिट कार्ड 31 मार्च 2020
परीक्षा की संभावित तिथि- 12 अप्रैल और 13 अप्रैल
आवेदन की अंतिम तिथि -18 मार्च 2020
आयु सीमा
BCECE क्लियर करने के बाद वही स्टूडेंट्स मेडिकल कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जो 31 दिसंबर 2020 तक 17 साल के हो चुके हैं।
-फार्मेसी कोर्स में अप्लाई करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
-एग्रीकल्चर कोर्स में अप्लाई करने लिए स्टूडेंट की उम्र 31 अगस्त 2020 तक 16 साल तक हो जानी चाहिए।
क्या है BCECE परीक्षा
बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन (BCECE) एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जिसके तहत फार्मेसी, एग्रीकल्चर और दूसरे प्रोग्राम्स में एडमिशन मिलता है।
ऐसे करें आवेदन
BCECE में रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दिख रहे रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
अपना मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस डालकर खुद को रजिस्टर करें.
एप्लीकेशन फॉर्म भरें,अब पेमेंट करें.
रजिस्ट्रेशन नंबर को अपने पास सेव करके रखें।