10वीं, 12वीं की परीक्षा में बड़ा बदलाव, बोर्ड ने किया ये ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 01:32 PM (IST)

एजुकेशन डेस्कः 10वीं, 12वीं परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है। इस बार जो परीक्षाएं होंगी उसका समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक खत्म होगा। यानी की इस बार परीक्षा में छात्रों को साढ़े तीन घंटे का समय दिया जाएगा। आपको बता दें कि अपनी जरूरी जानकारी उत्तर कॉपी में भरने के लिए हर बार के मुकाबले इस बारे 15 मिनट ज्यादा दिए जाएंगे।

PunjabKesari

हर बार मात्र 5 मिनट दिए जाते थे इस बार 20 मिनट दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही पता चला है कि इस बार ओएमआर शीट में कुछ बदलाव आ सकता है इसलिए इस बार 20 मिनट का समय दिया जाएगा। 
कुछ इस तरह होगा समय-
 PunjabKesari

1.9.00 बजे छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। 
2.9:05 तक छात्रों को उत्तर पुस्तिका दे दी जाएगी।
3. 20 मिनट का समय दिया जाएगा। उत्तर पुस्तिका भरने के लिए।
4. 9:25 मिनट पर छाक्षों को प्रश्न पत्र दिया जाएगा। 
5.9:30 बजो करीब परीक्षा शुरू हो जाएगी।
आपको बता दें कि परीक्षा की डेट सामने आ गई है। 10वीं बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक चलेगी जबकि 12वीं की परीक्षा 2 से 29 मार्च तक चलेगी। 12वीं का लास्ट पेपर 26 मार्च को खत्म हो जाएगा क्योंकि 29 तिथि को पर्यावरण का पेपर है। लेकिन ये केवल उन लोगों के लिए हैं जो श्रेणी सुधार या क्रेडिट योजना के तहत शामिल होंगे। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News