सरकारी नौकरी का बेहतर मौका, 14600 है सैलरी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 12:39 PM (IST)

नई दिल्ली: मेडिकल के क्षेत्र में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का इससे बेहतर मौका जल्द नहीं मिलेगा। राजस्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (Department of Medical Health and Family Welfare) राजस्थान, ने बड़ी संख्या में हेल्थ सेक्टर के लिए वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती में करीब 6048 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसमें लेबोरेट्री असिस्टेंट और नर्स ग्रेड-2 के पद शामिल है।

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। लेबोरेट्री असिस्टेंट- भर्ती में 1534 लेबोरेट्री असिस्टेंट पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों की पे-स्केल 14600 रुपये होगी।

आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून 2018 है और उम्मीदवारों का चयन अकेडमिक मेरिट के आधार पर किया जाएगा। आप जन सेवा केंद्र, ई-मित्र पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

नर्स ग्रेड-2 भर्ती- इस पदों के लिए 4514 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास के साथ जीएनएम कोर्स किया होना आवश्यक है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जून 2018 है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News