AHSEC 12th Result 2020: 12वीं रिजल्ट घोषित, 97% अंक के साथ अविनाश बने हैं टॉपर

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 11:32 AM (IST)

नई दिल्ली: असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, AHSEC की ओर से उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 12) परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। इस साल उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं में लगभग 2.34 लाख छात्र उपस्थित हुए है। इस वर्ष असम बोर्ड की परीक्षाएं 12 फरवरी से 14 मार्च के बीच 773 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई थीं। साइंस में अविनाश ने टॉप किया है, उन्होंने 486 अंक हासिल किए हैं। तीनो स्ट्रीम में लड़कियों का पास फीसदी अच्छा रहा है।

एेसा रहा रिजल्ट
साइंस में 86 फीसदी, आर्ट्स में 78.28 फीसदी और कॉमर्स में 88.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। दोनों ही परीक्षाओं में परिणाम बेहतर रहे हैं। 

PunjabKesari

साइंस स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट 
इस बार कुल 88.06 प्रतिशत छात्रों ने साइंस स्ट्रीम की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अबिनाश कालिता 486 अंकों (97.2 प्रतिशत) के साथ साइंस स्‍ट्रीम में टॉप किया है। परीक्षा में कुल 39,574 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

कॉमर्स स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट 
कुल 88.18 प्रतिशत छात्रों ने कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा पास की है। कृष्णा माहेश्वरी कॉमर्स में 471 अंकों (94.2 प्रतिशत) के साथ टॉप पोजिशन पर हें। परीक्षा में कुल 17,713 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

आर्ट्स स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट 
कुल 78.28 प्रतिशत छात्रों ने आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है। 481 अंक (96.2 प्रतिशत) के साथ ह्यूमेनिटीज़ से पुबली डेका और श्रद्धा बोगाहिन अव्वल रहीं। परीक्षा में कुल 1.6 लाख (1,68,367) अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट assamresults.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News