जॉब छोड़ डेयरी फार्मर बनीं अंकिता, अब देती है दूसरों को नौकरी

punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2016 - 12:37 PM (IST)

नई दिल्ली: आज की जनरेशन अपनी लाइफ में कुछ अलग ही करना पसंद करती है। आईआईएम कलकत्ता की पोस्ट ग्रैजुएट अंकिता कुमावत भी अपनी लाइफ में कुछ हटकर करना चाहती थी इसलिए उसने अजमेर में डेयरी फार्मिंग को अपनाया। अंकिता मातृत्व डेयरी और ऑर्गैनिक फूड कंपनी चलाती है। कॉर्पोरेट सेक्टर में वाइट कॉलर जॉब और आरामदेह जीवन को छोड़ना और अजमेर स्थित अपने पैतृक गांव में डेयरी फार्म चलाना अंकिता के लिए आसान नहीं था लेकिन अंकिता के पिता के उत्साह ने उनके लिए राह को और आसान कर दिया।

अंकिता के पिता ने इंजिनियर की सरकारी नौकरी से रिटायरमेंट लेकर डेयरी का बिजनैस शुरू किया। अंकिता भी पिता के इस काम में हाथ बंटाने लगी और उसके बाद इस बिजनैस में कुद को पूरी तरह से समर्पित कर दिया। अंकिता के मुताबिक अब उनकी डेयरी ने होम डिलिवरी भी शुरू कर दी है जिसमें ऑर्गैनिक फल, सब्जियां, मसाला और शहद भी डिलिवर किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News