UPPSC PCS 2020: एडमिट कार्ड जारी, 1 अप्रैल से इंटरव्यू

punjabkesari.in Wednesday, Mar 24, 2021 - 12:40 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य / ऊपरी अधीनस्थ सेवाओं (PCS) परीक्षा 2020 सहायक वन संरक्षक (ACF) / रेंज वन अधिकारी (RFO) सर्विसेज एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान दें कि UPPSC PCS इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवार को एडमिट कार्ड साथ लेकर आना होगा, अन्यथा परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।

1अप्रैल से इंटरव्यू
यूपीपीएससी की ओर से जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार, आयोग ने 1 से 8 अप्रैल 2021 तक साक्षात्कार आयोजित करने का फैसला लिया है। इंटरव्यू दो शिफ्ट में होंगे, पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे और दूसरी दोपहर 1 बजे होगी।

कुल 200 पदों को भरा जाएगा
यूपीपीएससी की ओर से सहायक वन संरक्षक (ACF) / रेंज वन अधिकारी (RFO) सर्विसेज एग्जाम के तहत कुल 487 रिक्तियों को भरा जाएगा। इसके लिए परीक्षा का आयोजन 21 से 25 जनवरी 2021 के बीच प्रयागराज, गाजियाबाद और लखनऊ के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा में कुल 4589 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। 22 मार्च 2021 को मुख्य परिणाम की घोषणा की थी। जिसमें 845 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया था। भर्ती अभियान के जरिए कुल 200 पदों को भरा जाएगा।

UPPSC PCS 2020 Admit Card- ऐसे करें डाउनलोड 
आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर, UPPSC PCS 2020 इंटरव्यू एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
एप्लीकेशन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें।
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News