सीबीएसई की डिजिटल मार्कशीट के चलते छात्रों को हुई दाखिले में परेशानी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 09:55 AM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई द्वारा जारी की गई डिजिटल मार्कशीट छात्रों के लिए दाखिले के पहले दिन परेशानी का सबब बनी। कटऑफ में स्थान पाए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पंचकूला रीजन के छात्रों को डिजिटल मार्कशीट से अपना दाखिला करवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पहली कटऑफ बाद सीबीएसई पंचकूला रीजन से 12वीं पास करने वाले कई छात्र दाखिला लेने के लिए पहुंचे। 


रामजस कॉलेज में दाखिला लेने पहुंचे छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने दाखिला नीति का हवाल देते हुए डिजिटल मार्कशीट के आधार पर दाखिला देने से मना कर दिया। कॉलेज ने दाखिला लेने के लिए छात्रों से मार्कशीट की मूल प्रति लाने के लिए कहा। इस पर छात्रों ने बताया कि पंचकूला रीजन में किसी भी छात्र को 12वीं मार्कशीट नहीं मिली है, सबके पास ङ्क्षलक है,जिसमें डिजिटल मार्कशीट है। छात्रों की परेशानी सुनकर और पूरी बात जानने के बाद कॉलेज ने छात्रों से शपथ पत्र लेते हुए मार्कशीट जमा करने के लिए दस दिन का समय दिया है। यदि छात्र 10 दिन में मार्कशीट जमा नहीं कराते हैं, तो उनका दाखिला निरस्त हो जाएगा। इस मामले पर रामजस कॉलेज के पिं्रसिपल डॉ. मनोज खन्ना ने बताया कि विवि की दाखिला नीति के तहत दाखिला लेते वक्त अंकपत्र और सभी दस्तावेज की मूल प्रति कॉलेजों में जमा कराई जाती है, लेकिन सीबीएसई के कुछ छात्र डिजिटल अंक पत्र लेकर दाखिला लेने आए थे। जिन्हें पहले तो मना कर दिया गया था, लेकिन विवि प्रशासन को अवगत कराते हुए उन्हें शपथ पत्र के आधार पर दाखिला दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News