अगर नहीं है आधार कार्ड तो पढ़ ले ये जरूरी खबर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2016 - 12:05 PM (IST)

नई दिल्ली: जीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2017 में छात्र आधार कार्ड के बिना ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएंगे। बता दें कि सीबीएसई ने इसका प्राइमरी नोटिस जारी कर दिया है कि अगर आपके पास आधारकार्ड नहीं है तो आप जेईई-मेन एग्जाम के लिए भी आवेदन नहीं कर पाएंगे।  

जानकारी के मुताबिक सीबीएसई ने 2017 में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए अपील जारी की है बोर्ड के मुताबिक हर भारतीय नागरिक को जेईई मेन ऑनलाइन आवेदन में अपना आधार कार्ड नंबर देना होगा। नाम, जन्मतिथि और जेंडर भी अनिवार्य है। इनका अगर आधार कार्ड की डिटेल से मिलान नहीं होगा तो जेईई मेन का आवेदन नहीं कर पाएंगे।

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वह आधार कार्ड पर अपना नाम, जन्मतिथि और जेंडर आदि सभी जानकारियां पहले ही दुरुस्त करा लें। यह भी सुनिश्चित कर लें कि यह सभी जानकारियां आपके स्कूल के प्रमाण पत्रों के मुताबिक हों। अगर इसमें कोई खामी है तो तुरंत सुधार कर लें। इसके बिना आवेदन नहीं कर पाएंगे। पहली बार बोर्ड ने जेईई मेन में आधार कार्ड की अनिवार्यता की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News