दिल्ली सरकार के स्कूलों के 60 प्राचार्यों को कैम्ब्रिज में मिलेगा प्रशिक्षण

punjabkesari.in Tuesday, Oct 02, 2018 - 09:02 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार अपने स्कूलों के 60 प्राचार्यों को प्रशिक्षण के लिए इंग्लैंड के प्रतिष्ठित कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय भेज रही है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि 30-30 लोगों के दो समूहों में 60 प्राचार्यों को ‘‘ प्रेरणादायक नेतृत्व सुधार’’ कार्यक्रम के लिए भेजा जाएगा। पहला समूह आठ अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच कैम्ब्रिज में होगा। 

PunjabKesari

दूसरे समूह को वहां 19 से 28 अक्टूबर के बीच प्रशिक्षण दिया जाएगा। सिसोदिया ने यहां प्राचार्यों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने शिक्षकों के प्रशिक्षण बजट को नौ करोड़ रुपए से 11 गुना बढ़ाकर 102 करोड़ रुपए कर दिया है।

PunjabKesari

सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे में सुधार के बाद, अगला लक्ष्य यह है कि शिक्षकों को सर्वोत्तम स्तर पर प्रशिक्षित किया जाना चाहिए। शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा कि शिक्षकों को दुनिया की सर्वोत्तम शिक्षा पद्धति का सीधा अनुभव होना चाहिए और इसी परिप्रेक्ष्य में हमारी सरकार दुनिया के बेहतरीन संस्थानों में शिक्षकों के प्रशिक्षण पर जोर देती है।      

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News