342 निजी स्कूल छात्रों को पाठ्यक्रम सामग्री नहीं दी गई

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के निजी स्कूलों में पढ़ रहे ईडब्ल्यूएस और डीजी वर्ग के छात्रों को पाठ्यक्रम सामग्री नहीं दी जा रही है। इस मामले को लेकर  शिक्षा निदेशालय के पास कई शिकायत आई हैं। अभिभावकों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूलों को फटकार लगाई है। ज्ञात हो कि दिल्ली के 342 निजी स्कूलों द्वारा ईडब्ल्यूएस व डीजी वर्ग के छात्रों को मिलने वाली सुविधा मुहैया करवाई नहीं जा रही हैं। 


इस पूरे मामले को लेकर शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी किया है। जिसमें लिखा है कि शिक्षा के अधिकार 2009 के तहत सभी निजी स्कूलों को ईडब्ल्यूएस व डीजी वर्ग के छात्रों को फ्री में किताब, यूनिफॉर्म और लेखन सामग्री मुहैया करवाई जाती है। लेकिन शिक्षा निदेशालय द्वारा कई बार कहने के बावजूद स्कूल इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूलों की मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि कई स्कूलों द्वारा एक भी सामग्री छात्रों को नहीं दी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ अन्य स्कूलों द्वारा खानापूर्ति के लिए कुछ छात्रों को फ्री में सामग्री दी जा रही है। डीडीई को आदेश देते हुए कहा गया है कि जहां छात्रों को फ्री में फॉर्म, लेखन सामग्री, और पुस्तक नहीं दी जा रही है, उनके खिलाफ शिक्षा निदेशालय कानूनी कार्रवाई कार्रवाई करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News