छात्राओं को हर महीने दिए जाएंगे सेनेटरी नेपकिन के 3 टोकन

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 11:25 AM (IST)

नई दिल्ली (अनामिका सिंह) : एनडीएमसी के स्कूलों में छात्राओं की सिर्फ पढ़ाई पर ही नहीं बल्कि अब सफाई पर भी ध्यान दिया जाएगा। एनडीएमसी छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान प्रत्येक छात्रा को सेनेटरी नेपकिन के लिए हर महीने 3 टोकन मुहैया करवाएगी। इतना ही नहीं इन सेनेटरी नेपकिन से पर्यावरण प्रदूषित ना हो इसके लिए भी एनडीएमसी के शिक्षा विभाग ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। 


बता दें कि एनडीएमसी के 29 स्कूलों में करीब 6 हजार छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। मासिक धर्म के दौरान छात्राओं को होने वाली समस्याओं व बीमारियों से बचाने के लिए एनडीएमसी के शिक्षा विभाग ने हाल ही में गल्र्स टॉयलेट में सेनेटरी वेंडिंग मशीनों को लगवाई हैं। स्वच्छ भारत अभियान व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत चलाए जा रहे इस कार्यक्रम का संचालन सच्ची सहेली एनजीओ के माध्यम से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत हर महीने प्रत्येक छात्रा को 3 टोकन दिए जाएंगे। हर एक टोकन पर छात्रा को 3 सेनेटरी नैपकिन मिलेंगे यानि 3 टोकन पर 9 सेनेटरी नेपकिन प्रत्येक छात्रा को बिल्कुल मुफ्त में एनडीएमसी मुहैया करवाएगी। बता दें कि इसका शुभारंभ 2017 की विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर ने किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News