2 दिन में 1100 स्कूलों में बंटेंगे प्रश्न पत्र

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2017 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्ली : 2 दिन में जिला के लगभग 1100 स्कूल प्रश्न पत्र प्राप्त करेंगे। प्रश्न पत्र प्राप्त करने के लिए निर्धारित तिथि से दुर्गम क्षेत्रों के स्कूल प्रभारियों को भी दिक्कत पेश आएगी, वहीं इसके अलावा प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाने वाले अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा उपनिदेशक ने कहा कि जिला कांगड़ा के समस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं, राजकीय उच्च पाठशाला एवं निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कक्षा नवमीं व जमा एक के मार्च, 2017 की परीक्षा प्रश्न पत्र 6 व 7 मार्च को प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए विभाग द्वारा केवल एक ही स्थान निर्धारित किया है। प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र धर्मशाला से प्रश्न प्राप्त करने के लिए कहा है।

प्रश्न पत्र प्राप्त करने के लिए प्राधिकृत पत्र फोटो तथा सत्यापित हस्ताक्षर सहित लाना अनिवार्य होगा, वहीं शिक्षा विभाग द्वारा प्रश्न पत्र प्राप्त करने के लिए केवल एक ही स्थान निर्धारित किया है, ऐसे में जिला के दुर्गम क्षेत्रों में स्कूल प्रभारियों को प्रश्न पत्र प्राप्त करने के लिए दिक्कत आएगी। जिला में बड़ा भंगाल सहित कई दुर्गम क्षेत्र हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News