12वीं क्लास के टॉपर के पिता ने सरकार से मांगी मदद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 09:55 AM (IST)

हिसार: हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा में तीनों संकायों में अव्वल रहे सूर्य नगर निवासी नवीन के पिता रण सिंह ने शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा को पत्र लिखकर नवीन की उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता दिये जाने की गुहार लगाई है।   

अपने पत्र में शिव कॉलोनी निवासी रणसिंह ने कहा है कि उनके बेटे नवीन ने 500 में से 491 अंक लेकर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। उनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है और वे मजदूरी करके अपने घर का पालन पोषण कर रहे हैं। उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपने बेटे को 12वीं तक पढ़ाया है, क्योंकि उनकी दो बड़ी बेटियां भी है और दोनों ही स्नातक की पढ़ाई कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे नवीन ने नीट का एग्जाम दिया था और इसमें 565 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में 4899 तथा कैटेगरी में 1554 रैंक प्राप्त की है। वे खुद अब अपने बेटे को मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कराना चाहते है, लेकिन पढ़ाई की फीस देने के लिए वे पूरी तरह से असमर्थ हैं। उन्होंने मांग की कि उनके बेटे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News