Delhi Schools: 9 फीसदी ब्याज के साथ लौटानी होगी बढ़ी हुई फीस,लिस्ट में शामिल हैं ये नाम

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2019 - 02:14 PM (IST)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के 12 निजी स्कूलों को वसूली हुई बढ़ी फीस अभिभावकों को लौटानी होगी। बता दें कि कोर्ट की ओर से गठित कमेटी ने जुलाई-अगस्त की अंतरिम रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय को सौंप दी है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने उन स्कूलों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने निदेशालय के आदेश के बगैर अपनी फीस बढ़ाकर बच्चों से वसूल लिया था। इन स्कूलों की पहचान हाई कोर्ट कमिटी ने की है। 

शिक्षा निदेशालय ने 12 स्कूलों को अतिरिक्त फीस 9 प्रतिशत ब्याज के साथ पैरंट्स को वापस करने को कहा। निदेशालय ने सभी डीडीई को आदेश दिया है कि वह इन स्कूलों की स्टेटस रिपोर्ट को 15 दिन के अंदर निदेशालय के सामने दाखिल करें। निदेशालय के अनुसार कमेटी जुलाई 2016 से जून 2019 के बीच दस अंतरिम रिपोर्ट जारी कर चुकी है। जबकि इसके बाद कमेटी ने जुलाई- अगस्त 2019 में भी एक अंतरिम रिपोर्ट जारी की है। इसमें कमेटी ने 12 निजी स्कूलों की पहचान की है, जिन्हें वसूली गई बढ़ी हुई फीस अभिभावकों को वापस लौटानी है।

अखिल भारतीय अभिभावक संघ के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि स्कूलों को वर्ष 2009 से अभी तक नौ फीसदी ब्याज के साथ वसूली गई फीस लौटानी है।

इन स्कूलों को वापस करनी होगी फीस
सेंट पॉल स्कूल (सफदरजंग)
भाई परमानंद विद्या मंदिर (सूर्या निकेतन)
जैन भारती मॉडल स्कूल (रोहिणी)
सचदेवा पब्लिक स्कूल (सेक्टर-13 रोहिणी)
सेंट ग्रीगोरियस स्कूल (सेक्टर-11 द्वारका)
हंसराज मॉडल स्कूल (पंजाबी बाग)
एयर फोर्स बाल भारती स्कूल (लोदी रोड)
वंदना इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (द्वारका)
सेंट मैरी स्कूल (सफदरजंग एन्कलेव)
सेंट कोलंबो पब्लिक स्कूल (पीतमपुरा)
बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (द्वारका)
कोलंबिया फाउंडेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल (विकास पुरी)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News