भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर उत्साहित, जापान की निप्पॉन पेंट करेगी नई निवेश और अधिग्रहण
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 03:59 PM (IST)

नई दिल्ली: जापानी कंपनी निप्पॉन पेंट भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और युवा जनसंख्या के लाभ को देखते हुए देश में नए निवेश और अधिग्रहण की योजना बना रही है। कंपनी का भारत में मौजूदा कारोबार 400 मिलियन डॉलर का है और अब वह स्थानीय परिचालन का विस्तार करने और निर्यात प्रतिबद्धताओं को बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
भारत में अपार संभावनाएं
निप्पॉन पेंट होल्डिंग्स और निप्सिया ग्रुप के ग्रुप सीईओ वी सियू किम ने कहा, "भारत में युवा जनसंख्या का बड़ा लाभ है। कई देश बूढ़े हो रहे हैं लेकिन भारत अभी भी युवा है। यहां शहरीकरण हो रहा है, जीडीपी बढ़ रही है। भारत में पिछले 20 वर्षों से हमारी मौजूदगी है और हमारे लिए विकास की अपार संभावनाएं हैं।"
भारत में चार प्रमुख बिजनेस डिवीजन
निप्पॉन पेंट, जो 2006 में भारत में शुरू हुई थी, चार प्रमुख क्षेत्रों में काम कर रही है:
- ऑटो रीफिनिश
- डेकोरेटिव पेंट्स
- इंडस्ट्रियल पेंट्स
- ऑटोमोटिव पेंट्स (बर्जर के साथ संयुक्त उद्यम)
कंपनी भारत में ही अपने उत्पादों का निर्माण करती है और उन्हें निर्यात भी किया जाता है। कंपनी का ऑटो रीफिनिश डिवीजन और कॉइल कोटिंग डिवीजन भारतीय नेतृत्व में संचालित किया जाता है, जो वैश्विक स्तर पर कंपनी की रणनीति तय करता है।
अधिग्रहण और विस्तार की योजना
कंपनी केवल ऑर्गेनिक ग्रोथ ही नहीं, बल्कि अधिग्रहण और खरीद के माध्यम से भी विस्तार कर रही है। वी सियू किम ने कहा, "पिछले दो वर्षों में हमने भारतीय कंपनियों का सफलतापूर्वक अधिग्रहण किया है, जिससे हमें रेलवे क्षेत्र में प्रवेश करने में मदद मिली।"
ऑटो रीफिनिश बिजनेस को पूरे भारत में मजबूत करने के लिए कंपनी अधिग्रहण कर सकती है। किम ने कहा, "यदि हमें सही साझेदार मिलते हैं, तो हम अन्य क्षेत्रों में भी अपनी उपस्थिति बढ़ा सकते हैं।"