इंकम टैक्स देने वालों के लिए बड़ी खबर, अब एटीएम से भरें रिटर्न!

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2016 - 10:57 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में आयकर विभाग इंकम टैक्स की प्रक्रिया में क्रांतिकारी कदम लाया है। इस कदम से ऑनलाइन रिटर्न भरना बहुत ज्यादा आसान होगा। बिना इंटरनेट के भी आप ऑनलाइन रिटर्न भर सकते हैं। विभाग की तरफ से ई-आयकर रिटर्न के लिए एटीएम आधारित वैधता प्रणाली शुरू की गई है। देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई इस प्रणाली को शुरू कर चुकी है जबकि बाकी बैंक इसको जल्द शुरू करने वाले हैं। इस सुविधा के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल इन्कमटैक्सइंडियाईफाइलिंग डाट गव डाट इन पर जानकारी उपलब्ध है।
 
ऐसे समझें इस प्रणाली के बारे में 
-जिस बैंक में इनकम टैक्सदाता का खाता है उस बैंक से इलेक्ट्रानिक वैरिफिकेशन कोड ईवीसी प्राप्त करें।
-यह कोड एटीएम की पूर्व-वैधता के जरिए प्राप्त हो सकता है।
-एसबीआई ने कल से यह सुविधा शुरू कर दी है 
-बस फिर वन टाइम पासवर्ड जांच प्रणाली का उपयोग कर रिटर्न भरिए। 
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News