वित्त मंत्री सीतारमण ने सीमा शुल्क स्टेशनों के लिए EDI का उद्घाटन किया

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 05:34 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को नई दिल्ली क्षेत्र से व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने और क्षेत्रीय व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए उत्तर पूर्वी क्षेत्रों ((NER) के भूमि सीमा शुल्क स्टेशन (LCS) में 10 इलेक्ट्रॉनिक डेटा इंटरचेंज (EDI) सुविधा का वर्चुअली उद्घाटन किया। 

इन दूरस्थ एलसीएस के ईडीआई-सक्षम होने से, माल और सीमा शुल्क निकासी की आवाजाही अब और अधिक कुशल हो जाएगी, जिससे क्षेत्रीय व्यापार में वृद्धि होगी और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

ईडीआई लॉन्च में वित्त मंत्रालय के राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा, संजय कुमार अग्रवाल, आलोक शुक्ला, सदस्य (प्रशासन एवं सतर्कता), विवेक रंजन, सुरजीत भुजबल, अरुणा नारायण गुप्ता आदि वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News