PICS: क्या आपने देखे हैं पहले शाही स्नान में महात्माओं और साध्वियों के विभिन्न रूप

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2015 - 12:49 PM (IST)

शनिवार 29 अगस्त नासिक में चल रहे महाकुंभ मेले का पहला शाही स्नान संपन्न हुआ। राम कुंड एवं त्र्यंबक के कुशावर्त कुंड में वैष्णव और शैव महात्माओं के अतिरिक्त असंख्य श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से डुबकियां लगाई। राम कुंड में 4 एवं कुशावर्त कुंड में 9 अखाड़ों ने प्रथम शाही स्नान किया। त्र्यंबक में सर्वप्रथम जूना अखाड़ा के महात्माओं ने आस्था की डूबकियां लगाई तत्पश्चात अन्य अखाड़ों ने। शाही स्नान के समय संत, महात्माओं और साध्वियों के विभिन्न रूप देखने को मिले। आईए, आप भी तस्वीरों के जरिए देखें 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News