2024 मेष राशि 100% सटीक भविष्यवाणी, खूब पैसा आएगा बस एक काम करने से बचना होगा

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2023 - 12:31 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Yearly Aries Rashifal 2024: नया साल दस्तक देने को है। जो लोग एस्ट्रोलॉजी पर यकीन रखते हैं। ग्रह नक्षत्रों पर विश्वास रखते हैं।  उन्हें यह जिज्ञासा होना स्वाभाविक ही है कि वर्ष 2024 की बंद मुट्ठी में उनके लिए क्या होगा ? नए साल में वे क्या खोएंगे और क्या पाएंगे ? उनके जीवन में क्या सुखद रहेगा ?  कहां दिक्कत रहेगी ? उनकी इकोनामिक कंडीशन यानी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी ? पारिवारिक जीवन कैसा रहेगा ? प्रेम जीवन कैसा रहेगा ? लव लाइफ में कुछ नया होगा या नहीं ?  कैरियर में कौन सा मुकाम हासिल होगा ? बिजनेस कैसा चलेगा ? नौकरी लगेगी या नहीं ? प्रमोशन होगी या नहीं ? परिवार में खुशियों के पल कब-कब आएंगे ?  घर में शहनाई कब बजेगी ? यानी तरह-तरह के सवाल जेहन में उमड़ने-घुमड़ने लगते हैं।
     
वर्ष 2024 का आरंभ कन्या लग्न और उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र से हो रहा है। इस साल ग्रहों के महत्वपूर्ण बदलाव होंगे और सबसे महत्वपूर्ण बदलाव देवगुरु बृहस्पति का रहेगा। जो 1 मई को मेष राशि से निकल कर वृषभ राशि में गोचर करेंगे और वृषभ राशि में आने के 2 दिन बाद ही देवगुरु बृहस्पति अस्त हो जाएंगे। जिसे ज्योतिष की भाषा में तारा डूबना या गुरु तारा डूबना भी कहा जाता है। 3 जून 2024 को बृहस्पति उदय हो जाएंगे और 9 अक्टूबर को वह उल्टी चाल शुरू करेंगे। जो 4 फरवरी 2025 तक चलेगी। शनि साल 2024 में अपनी ही कुंभ राशि में गोचर जारी रखेंगे लेकिन वह वक्री भी होंगे, मार्गी भी होंगे यानी उल्टी चाल भी चलेंगे और सीधी चाल भी चलेंगे। उनकी चाल सभी राशियों को प्रभावित करेगी। राहु मीन राशि में और केतु कन्या राशि में गोचर करते रहेंगे।जबकि बाकी ग्रह भी इस साल समय-समय पर अपनी चाल बदलेंगे।

मेष राशि के लिए वर्ष 2024 कैसा रहने वाला है ?
मेष राशि वाले लोग इस बात के लिए खुश हो सकते हैं कि वर्ष 2024 उनके लिए कई उपलब्धियां और कई सौगातें लेकर आ रहा है। इस राशि वाले अपने आपको नई ऊर्जा से लैस महसूस करेंगे । वैसे भी मेष राशि का स्वामी मंगल होता है, जिसे नवग्रहों में सेनापति का दर्जा हासिल है। यह मंगल ग्रह ही है जो हमारे जीवन में पराक्रम और उत्साह का कारक होता है। मेष राशि के जो लोग हैं, वह निडर, साहसी होते हैं और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीते हैं। अपने स्वाभिमान को बरकरार रखने वाले होते हैं। दबाव में आकर या घबराकर किसी के चरणो में नतमस्तक नहीं होते। मेष राशि के लोग अच्छे दोस्त भी साबित होते हैं और जिन से प्यार करते हैं, उन्हें बीच कभी मझधार में नहीं छोड़ते।

वर्ष 2024 मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा, आईए इस पर बात करते हैं। मेष राशि की अगर बात करें तो 2024 का जो साल है, वह मेष राशि के लोगों के जीवन में नई ऊर्जा उत्साह और कई शानदार अनुभव लेकर आने वाला है । साल 2024 की शुरुआत में ही मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह आपके नवम भाव में सूर्य महाराज के साथ धनु राशि में स्थित होंगे। जिससे आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी और समाज में आपका रुतबा बढ़ेगा। बिजनेस में बढ़ोतरी होगी। आर्थिक प्रगति होगी। साल 2023 में आप जिन योजनाओं को पूरा नहीं कर पाए थे, वह अब साल 2024 में पूरी होगी। आपको भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी यानी आपको मैटेरियलिस्टिक और लग्जरी लाइफ जिएंगे। नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग बनेंगे और यह साल करियर के लिए हाथ से बहुत ही उन्नति दायक साबित होगा। इस साल आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होती रहेगी और आपके संपर्क भी बढ़ेंगे यानी प्रभावशाली लोगों से आपका अच्छा मेल-मिलाप होगा, उठना-बैठना होगा और सेहत आपकी अच्छी रहेगी।

इस साल शनि महाराज आपके प्रेम की परीक्षा भी लेंगे लेकिन आप उसे परीक्षा में सफल होकर उतरेंगे। अगर आप सचमुच किसी को दिल से प्यार करते हैं तो सच्चाई की जीत होगी और अपने लव पार्टनर के साथ आपके संबंध बहुत ही सौहार्दपूर्ण बनेंगे। इस साल देवगुरु बृहस्पति भी आप पर मेहरबान रहेंगे और आपको समय-समय पर राहु और केतु द्वारा पैदा की जाने वाली समस्याओं से बचाएंगे और आपके कॉन्फिडेंस लेवल में भी बढ़ोतरी करेंगे।

अगर बिजनेस की बात की जाए तो मेष राशि के जो लोग बिजनेस क्षेत्र में हैं, उनके लिए वर्ष 2024 काफी लाभकारी रहने वाला है । शुक्र ग्रह आपके भाग्य में वृद्धि करेंगे। जिस कारण सौंदर्य, शिक्षा, म्यूजिक और आर्ट्स व मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री से संबंधित क्षेत्रों में खासतौर पर सफलता मिलने के योग हैं और आप अपने बिजनेस का भी विस्तार करने में कामयाब रहेंगे।

अगर आपके प्रेम जीवन यानी लव लाइफ की बात करें तो यह साल आपके लिए बहुत ही शानदार रहने वाला है। जो मेष राशि के यंगस्टर्स हैं, युवा हैं, उनके जीवन में प्रेम दस्तक देगा। वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी और आपसी अंडरस्टैंडिंग बढ़ेगी। पति-पत्नी कहीं घूमने का कार्यक्रम भी बना सकते हैं।

वर्ष 2024 में मेष राशि के अविवाहित जातकों के लिए मांगलिक कार्य करवाने वाला योग बन रहा है इसलिए वह लोग जो अपने विवाह का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वह इस वर्ष शादी के बंधन में बंध सकते हैं। मेष राशि वाले युवाओं के लिए कोई नया प्रेम प्रसंग भी शुरू हो सकता है, जो आपको रोमांचित भी करेगा।

इस वर्ष आप अपनी मनचाही नौकरी पा सकते हैं । साथ ही साथ इस वर्ष आपके जॉब में आपकी प्रमोशन और प्रशंसा का योग बन रहा है । आप के वरिष्ठ अधिकारी आप पर मेहरबान रहेंगे और कार्यस्थल पर आप का रुतबा बढ़ेगा। आपको अपने आप को साबित करने के मौके भी मिलेंगे और आप कोई नए मुकाम भी हासिल कर सकते हैं। प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग बनेंगे। सरकार की तरफ से भी आपको कोई फायदा हो सकता है।

मेष राशि के विद्यार्थियों को किसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने के पूरे योग बन रहे हैं। शिक्षा में और बेहतर परिणाम के लिए आपको रोज मेडिटेशन करनी चाहिए। जिससे आपको अपना ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। अगर आर्थिक स्थिति की बात करें तो मेष राशि वालों के लिए वर्ष 2024 धन और परिवार के लिए बहुत शुभ रहने वाला है। इस साल आपको आपकी मेहनत का भरपूर लाभ मिलेगा। धन लाभ भी होगा। इस साल मई और जून महीने में आप लग्जरी आइटम और परिवार के ऊपर अच्छी खासी रकम खर्च करेंगे। जुलाई से लेकर अक्टूबर तक का समय आपके लिए काफी लाभकारी रहने वाला है। नवंबर और दिसंबर का महीना तो धन से संबंधित कार्यों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है।

मेष राशि वालों को वर्ष 2024 में संतान का भी पूर्ण सुख मिलने वाला है क्योंकि इस वर्ष आपका संतान भाव का स्वामी जो है वह भाग्य स्थान में विराजमान है। आपको संतान की तरक्की से हर्षोल्लास और खुशी मिलेगी। हालांकि कई बार आपकी संतान की चंचलता थोड़ा आपको परेशान कर सकती है लेकिन आपको संयम और विवेक से काम लेना होगा। इतना आप तय मान सकते हैं कि इस साल आपको अपनी संतान के लिए किए गए कार्यों की वजह से सामाजिक प्रतिष्ठा भी मिलेगी।

मेष राशि वालों को हल्की-फुल्की बीमारियों में पाचन तंत्र संबंधी समस्या हो सकती है। सही देख-रेख के साथ यह समस्या ठीक हो जाएगा। यदि मेष राशि का कोई शख्स पहले से ही किसी गंभीर बीमारी की चपेट में रहा है, तो इस वर्ष अपनी डाइट और शिड्यूल को सख्त कर लें। तभी इस बीमारी से उबरने में मदद मिलेगी।

मेष राशि वालों को साल 2024 में सिर्फ एक ही बात का ख्याल रखना है और इस बात को गांठ बांध लें। किसी अजनबी पर भरोसा नहीं करना है। उधार देने से भी बचना है। किसी की झूठी गवाही नहीं देनी है और सोच-समझ कर ही किसी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट पर साइन करने हैं अन्यथा आप बिना वजह परेशानी में पड़ सकते हैं।

वर्ष 2024 मेष राशि वालों के लिए और अधिक शुभ रहे और बाधाएं निरंतर कम होती जाएं, इसके लिए कुछ उपाय बताने जा रहा हैं-

इस साल सुंदरकांड का पाठ महीने में एक बार जरूर करें ।

गुड़ और काले तिल का दान करें।

अगर संभव हो सके तो आम के 50 पौधे विभिन्न स्थानों पर जरूर रोपित करें । इससे धन संबंधी परेशानियां कम होगी और स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

पीली दाल, केला और बेसन से बनी मिठाई दान करें।

धर्म कर्म से जुड़े लोगों व बुजुर्गों की सेवा करें।

रोज तांबे के लोटे से सूर्य देव को अर्घ्य दें और समय-समय पर गरीबों को भोजन करवाएं।

अंत में कुल मिलाकर कहें तो वर्ष 2024 मेष राशि वालों के लिए काफी बढ़िया रहने वाला है। बीच में थोड़े-बहुत उतार-चढ़ाव भी आएंगे लेकिन कुल मिलाकर अच्छी खबरें आपको इस साल मिलेंगी और आपका कॉन्फिडेंस लेवल और आपका एनर्जी लेवल भी बढ़ेगा। मेष राशि की महिलाओं को इस साल कई उपलब्धियां हासिल हो सकती हैं और उनके लिए घूमने-फिरने के भी अनेक मौके आएंगे।

गुरमीत बेदी
9418033344 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News