World Hindu Congress: हिंदू समाज को मजबूत करने के संकल्प के साथ बैंकॉक में विश्व हिंदू सम्मेलन सम्पन्न, अगला 2026 में मुंबई में

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2023 - 08:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

बैंकॉक (प.स.): हिंदू संगठनों के बीच एकता मजबूत करने और सनातन धर्म के खिलाफ भावनाओं के आधार पर फैलाई गई घृणा एवं पूर्वाग्रहों का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के संकल्प के साथ 3 दिवसीय विश्व हिंदू सम्मेलन रविवार को यहां सम्पन्न हो गया। 

थाईलैंड की राजधानी में आयोजित सम्मेलन के समानांतर सत्रों में प्रतिनिधियों ने विदेशों में चुने गए हिंदू जन प्रतिनिधियों को संघों के माध्यम से संगठित कर और उनके बीच संवाद बढ़ाकर हिंदुओं के खिलाफ राजनीतिक विमर्श से लड़ने का भी संकल्प लिया गया। आयोजकों ने घोषणा की कि अगला विश्व हिंदू सम्मेलन (कांग्रेस) 2026 में मुंबई में आयोजित किया जाएगा। 

विश्व हिंदू कांग्रेस के संस्थापक स्वामी विज्ञानानंद ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान हिंदुओं से संपर्क करने की प्रक्रिया धीमी हो गई थी। हम अब इस प्रक्रिया को फिर से गति दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंदिरों की उन जमीन को ईसाई संगठनों के नियंत्रण से वापस पाने पर भी ध्यान दिया जाएगा जिन पर कॉलेज और अन्य संस्थानों का निर्माण कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये मंदिर की जमीन हैं जिनकी पट्टे की अवधि समाप्त हो चुकी है। ये हमारी वैध जमीन हैं, ईसाई संगठनों को इसे वापस करना होगा। 

आर.एस.एस. प्रमुख ने विश्वभर में रहने वाले हिंदुओं से लोगों के साथ अपने संबंध मजबूत करने की भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म शांति और प्रसन्नता का मार्ग दिखाता है और संपूर्ण मानवता को सभी प्राणियों के अस्तित्व की आत्मा मानता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News