Hanuman Jayanti: जब हनुमान जी ने अपनी पूंछ को बार-बार घुमाया, पढ़ें रोचक कथा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 09:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जाम्बवान के वचन सुन कर श्री हनुमान जी परम प्रसन्न हुए और उन्होंने मानो समस्त ब्रह्मांड को कम्पायमान करते हुए सिंहनाद किया। वह वानरों को संबोधित कर कहने लगे, ‘‘वानरो! मैं समुद्र को लांघ कर लंका को भस्म कर डालूंगा और रावण को उसके कुल सहित मार कर जानकी जी को ले आऊंगा। यदि कहो तो रावण के गले में रस्सी डाल कर और लंका को त्रिकूट-पर्वत सहित उखाड़ कर भगवान श्रीराम के चरणों में डाल दूं?’’

PunjabKesari When Hanuman ji curled his tail repeatedly

हनुमान जी के ये वचन सुन कर जाम्बवान ने कहा, ‘‘हे वीरों में श्रेष्ठ पवन पुत्र हनुमान! तुम्हारा शुभ हो, तुम केवल शुभलक्षणा जानकी जी को जीती-जागती देख कर ही वापस लौट आओ। हे रामभक्त! तुम्हारा कल्याण हो।’’

बड़े-बूढ़े वानर शिरोमणियों के मुख से अपनी प्रशंसा सुन कर हनुमान जी ने अपनी पूंछ को बार-बार घुमाया और भगवान श्रीराम के बल का स्मरण किया। हनुमान जी का रूप उस समय बड़ा ही उत्तम दिखाई पड़ रहा था।

PunjabKesari When Hanuman ji curled his tail repeatedly

वे वानरों के बीच से उठ कर खड़े हो गए। उनके सम्पूर्ण शरीर में रोमांच हो आया। उस अवस्था में हनुमान जी ने बड़े-बूढ़े वानरों को प्रणाम करके इस प्रकार कहा, ‘‘आकाश में विचरने वाले वायु देव का मैं पुत्र हूं। उनकी शक्ति की कोई सीमा नहीं है। उनका औरस पुत्र होने के कारण मेरे अंदर भी उन्हीं की शक्ति है। अपनी भुजाओं के वेग से मैं समुद्र को विक्षुब्ध कर सकता हूं। मुझे निश्चय जान पड़ता है कि मैं विदेह कुमारी जानकी का दर्शन करूंगा। अत: अब तुम लोग आनंदपूर्वक सारी चिंता छोड़ कर खुशियां मनाओ।’’

PunjabKesari When Hanuman ji curled his tail repeatedly

हनुमान जी की इस तरह की आत्मविश्वास से भरपूर बातें सुन कर वानर-सेनापति जाम्बवान को बड़ी प्रसन्नता हुई और वानरों का शोक जाता रहा। उन्होंने कहा, ‘‘हनुमान! ये सभी श्रेष्ठ वानर तुम्हारे कल्याण की कामना करते हैं। तुमने अपने बंधुओं का सारा शोक नष्ट कर दिया। ऋषियों के प्रसाद, वृद्ध वानरों की अनुमति तथा भगवान श्रीराम की कृपा से तुम इस महासागर को सहज ही पार कर जाओ। जब तक तुम लौट कर यहां आओगे तब तक हम तुम्हारी प्रतीक्षा में एक पैर से खड़े रहेंगे क्योंकि हम सभी वानरों के प्राण इस समय तुम्हारे ही अधीन हैं।’’

PunjabKesari When Hanuman ji curled his tail repeatedly

इसके बाद छलांग लगाने के लिए श्री हनुमान जी महेन्द्र पर्वत के शिखर पर पहुंच गए। उन्होंने मन ही मन छलांग लगाने की योजना बनाते हुए चित्त को एकाग्र कर श्रीराम-स्मरण किया। उन्होंने मस्तक और ग्रीवा को ऊंचा किया और बड़े ही वेग से शरीर को सिकोड़ कर महेन्द्र पर्वत के शिखर से छलांग लगा दी।

कपिवर हनुमान जी के चरणों से दब कर वह पर्वत कांप उठा और दो घड़ी तक लगातार डगमगाता रहा। आकाश मार्ग से हनुमान जी ने वानरों से कहा, ‘‘वानरो! यदि मैं जनक नंदिनी सीता जी को नहीं देखूंगा तो इसी वेग से स्वर्ग में चला जाऊंगा। यदि मुझे स्वर्ग में भी मां सीता के दर्शन नहीं हुए तो राक्षस राज रावण को ही बांध लाऊंगा।’’

ऐसा कह कर हनुमान जी विघ्न-बाधाओं का बिना कोई विचार किए बड़े ही वेग से दक्षिण दिशा में आगे बढ़े। हनुमान जी के वेग से टूट कर ऊपर उठे वृक्ष उनके पीछे एक मुहूर्त तक ऐसे चले-जैसे राजा के पीछे राजा के सैनिक चलते हैं।

PunjabKesari When Hanuman ji curled his tail repeatedly

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News