Weekly numerology (22.03.2025 से 28.03.2025): जन्म तिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। मूलांक 1 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम थोड़े मध्यम गति वाले रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत का समय उतार चढ़ाव भरा रहेगा। इस सप्ताह भावनाओं में आकर कोई फैसला लेने से बचें। सप्ताह की शुरुआत में कोई ऐसा काम जिसके कारण बाद में मानहानि का सामना करना पड़े। सप्ताह की शुरुआत में कुछ परिवर्तन भी देखने को मिलेंगे। सप्ताह के मध्य में संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है लेकिन यात्राओं के योग भी बने रहेंगे। घर-परिवार और निजी जीवन पर कम ध्यान दे पाएंगे। हालांकि सप्ताह के अंत का समय कुछ अनुकूल रहेगा। जल्दबाजी में आकर कोई फैसला लेने से बचें और अपने क्रोध पर काबू रखें। समय का सूझबूझ के साथ सदुपयोग करने की कोशिश करें।
उपाय: यथासंभव चांदी के पात्र में जल पिएं। शिवलिंग पर जल अभिषेक करते रहें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। मूलांक 2 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम औसतन रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में समय थोड़ा प्रतिकूल रहेगा। भावनाओं में आकर कोई फैसला लेने से बचें और किसी को कोई वायदा न करें। बोलचाल के दौरान अपने शब्दों का चयन सोच-समझ कर करें। घर-परिवार की जिम्मेदारियां ज्यादा बढ़ती हुई नजर आएंगी। सप्ताह के मध्य में सेहत का ख्याल रखें। डिप्रेशन और एंजायटी की भावना को अपने ऊपर हावी न होने दें अन्यथा परेशानियां बढ़ सकती हैं। सप्ताह के अंत में उतावलेपन में आकर कोई फैसला लेने से बचें। रविवार का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी नए काम की जिम्मेदारी के कारण हालांकि थोड़ा व्यस्त रहेंगे।
उपाय:- शिव चालीसा का पाठ करें। माता-पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। मूलांक 3 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम मिले-जुले रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में किसी आधुनिक तकनीक को अपने कामकाज में अपनाने की कोशिश करेंगे लेकिन सावधानी बरतें। विवाह योग्य जातकों को शादी के प्रस्ताव भी प्राप्त हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। सप्ताह के मध्य में किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने की संभावनाएं बनती हैं। आपका मन धर्म-कर्म के कामों में लगेगा। शुक्रवार का दिन थोड़ा मेहनतकश रहेगा लेकिन आपको मेहनत के परिणाम भी अवश्य मिलेंगे। अतः प्रयास करने से मन न चुराएं। सप्ताह के अंत में किसी अधूरे काम को पूरा करने की कोशिश करें ताकि आने वाले समय का लाभ उठाया जा सके।
उपाय:- दूध में हल्दी डालकर सेवन करें। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहू देव करते हैं। मूलांक 4 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम मध्यम रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत का समय आपके लिए अच्छा रहेगा लेकिन भावनाओं में आकर कोई फैसला लेने से बचें, नहीं तो परिस्थितियां विपरीत भी हो सकती हैं। जीवन में कोई प्रेम संबंध दस्तक दे सकता है। फैशन और डिजाइन से जुड़े हुए लोग भी अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे। सप्ताह के मध्य में यात्राओं से लाभ होने की संभावना बनती है और प्रॉपर्टी संबंधी मामले भी सामने आ सकते हैं। हालांकि सप्ताह के अंत में बेकार की लड़ाई-झगड़े से दूर रहें नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है।
उपाय :- माता-पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें। यथासंभव शिवलिंग पर चल अभिषेक करते रहें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। मूलांक 5 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम मिले-जुले रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में विदेशी काम में निवेश करने की योजना बना सकते हैं। अपने कामकाज के तरीके में भी कुछ परिवर्तन लाने की कोशिश करेंगे। निजी जीवन की तरफ आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। जीवनसाथी के साथ संबंधों में भी मधुरता बढ़ेगी। सप्ताह के मध्य में यात्राओं पर जा सकते हैं। स्थानांतरण चाहने वाले लोग भी आवेदन कर सकते हैं। कुछ अनचाहे खर्चों के कारण बजट थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है। सप्ताह के अंत में बेकार के लड़ाई-झगड़े से दूर रहें। छोटे बहन-भाइयों के साथ विवाद होने की संभावना बनती है।
उपाय:- शिव चालीसा का पाठ करें। छोटी कन्या को भोजन करवा कर उनका आशीर्वाद लें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। मूलांक 6 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम औसतन रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में बेकार के बहकावे में आकर कोई ऐसा काम न करें जिसके कारण बाद में नुकसान उठाना पड़े। हालांकि प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। निजी रखरखाव पर पैसा खर्च होगा। बुधवार के दिन खरीदारी पर जा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ अपने मन की बात साझा करके बेहतर महसूस करेंगे। शुक्रवार के दिन कोर्ट संबंधी मामलों में भी सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं लेकिन आलस्य के कारण काम में मन नहीं लगेगा। सप्ताह के अंत में किसी अधूरे काम को पूरा करने की कोशिश करें।
उपाय:- दुर्गा चालीसा का पाठ करें। गणेश भगवान को दूर्वा अर्पित करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। मूलांक 7 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम मिले जुले रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत का समय अपने किसी रुके हुए काम को पूरा करने के लिए अच्छा है। हालांकि इस सप्ताह मन थोड़ा परेशान रहेगा। क्या करें क्या न करें की स्थिति में उलझे रहेंगे लेकिन अपनी बुद्धि को एकाग्र करके और सूझबूझ के साथ एक अच्छा निर्णय आपको सफलता की ओर ले जा सकता है। सप्ताह के मध्य में यात्राओं के योग बनते हैं। सप्ताह के अंत में दोस्तों के साथ अनबन होने की संभावना बनती है। अपने क्रोध पर काबू रखें। रविवार का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। सरकारी काम बनते नजर आएंगे।
उपाय:- गुड़ का सेवन करें। केसर का तिलक लगाएं।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। मूलांक 8 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम औसतन रहेंगे। इस सप्ताह सेहत का ख्याल रखें। मानसिक तनाव बना रहेगा। डिप्रेशन और एंजायटी को अपने ऊपर हावी न होने दें नहीं तो सेहत संबंधित परेशानियां और बढ़ सकती हैं। सप्ताह की शुरुआत का समय हालांकि आपके अनुकूल रहेगा, समय का सदुपयोग करके अपने काम को पूरा करने की कोशिश करें। जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे होंगे। सप्ताह के मध्य में यात्राओं के योग बनते हैं। शुक्रवार का दिन भी आपके लिए अच्छा रहेगा लेकिन घर परिवार और जीवनसाथी के मध्य एक संतुलन बनाने की आवश्यकता है। सप्ताह के अंत में कोई भी काम जल्दबाजी में न करें।
उपाय:- यथासंभव शिवलिंग पर जल अभिषेक करते रहें। शिव चालीसा का पाठ करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। मूलांक 9 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम औसतन रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में किसी अनैतिक कार्य से दूरी बनाकर रखें, नहीं तो परिस्थितियां विपरीत तरीके से बढ़ सकती है। बोलचाल के दौरान अपने शब्दों का चयन सोच-समझ कर करें नहीं तो लोग आपकी बातों का गलत मतलब निकालकर आपके ही विरुद्ध इस्तेमाल कर सकते हैं। बुधवार का दिन हालांकि आपके लिए पहले से बेहतर रहेगा। जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे होंगे। सप्ताह के मध्य में यात्राओं के दौरान परेशानी हो सकती है, सावधानी बरतें। सप्ताह के अंत में कोर्ट-कचहरी के मामलों से दूरी बनाकर रखें। वाहन चलाते समय गति सीमा का ध्यान रखें। रविवार का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा लेकिन आलस के कारण अपने समय को बर्बाद न करें।
उपाय:- घर की पूर्व दिशा को साफ-सुथरा रखें। गुड़ और शहद का सेवन करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News