Weekly numerology (8th-14th september): जन्म तिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 07:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। मूलांक 1 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम मिले-जुले रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में सोमवार का दिन थोड़ा मध्यम गति वाला रहेगा। किसी नए काम में इस दिन निवेश करने से बचें। हालांकि सप्ताह के आगे का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। मंगलवार के दिन खेलकूद से जुड़े हुए लोगों को अच्छे परिणाम प्राप्त होने की संभावनाएं बनती हैं। सप्ताह के मध्य में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को भी शुभ समाचार मिल सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अच्छा रहेगा। सप्ताह के अंत में रिसर्च और अनुसंधान से जुड़े हुए लोग अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे। रविवार का दिन थोड़ा ज्यादा सक्रिय रहेगा।
उपाय: छोटे बहन-भाइयों के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। कोई जंग लगी हुई लोहे की वस्तु घर में न रखें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। मूलांक दो वालों के लिए सप्ताह के परिणाम सामान्य रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में किसी अधूरे काम को पूरा करने की कश्मकश में लगे रहेंगे। मानसिक चिंताएं बढ़ सकती हैं। सेहत का ख्याल रखें। हालांकि बुधवार का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। मनोबल में वृद्धि होगी और किसी नए काम की तरफ अग्रसर होंगे। बृहस्पतिवार का दिन भी आपके लिए अच्छा रहेगा। नकदी धन की स्थिति अच्छी बनी रहेगी। शुक्रवार के दिन अपने कामकाज को आगे बढ़ाने का विचार बनायेंगे। हालांकि सप्ताह के अंत में दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हुए सावधानी बरतें और किसी को कोई वायदा न करें।
उपाय:- गुड़ और शहद का सेवन करें। दूध में हल्दी डालकर सेवन करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। मूलांक 3 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम मिले-जुले रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेने से बचें। मेहनत करके काम सफल हो सकते हैं लेकिन आलस्य को अपने ऊपर हावी न होने दें। बुधवार का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। कार्य में सफलता मिलेगी। किसी को उधार दी हुई धनराशि भी सप्ताह के मध्य में वापिस मिल सकती है। शुक्रवार का दिन भी आपके लिए अच्छा रहेगा। कार्य कम मेहनत से पूरे हो जाएंगे, समय का सदुपयोग करने की कोशिश करें। सप्ताह के अंत में सेहत का ख्याल रखें।
उपाय:- सूर्य भगवान को तांबे के लोटे से जल दें। माता-पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहू देव करते हैं। मूलांक 4 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम सामान्य रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में लाभ होने की संभावनाएं बनती हैं। मंगलवार के दिन बेकार की लड़ाई-झगड़े से दूर रहें और पुलिस के मामलों से भी दूरी बनाकर रखें। सप्ताह के मध्य में किसी नए काम की जिम्मेदारी आपको व्यस्त रखेगी। बोलचाल के दौरान अपने शब्दों का चयन सोच-समझ कर करें। सप्ताह के अंत का समय हालांकि आपके लिए पहले से बेहतर रहेगा। अपने कामकाज को आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा है। शनिवार के दिन भी विदेशी काम में निवेश करने से लाभ होने की संभावनाएं बनती हैं।
उपाय :- हनुमान चालीसा का पाठ करें। दोस्तों के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। मूलांक पांच वालों के लिए सप्ताह के परिणाम मिले जुले रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में कुछ अनचाहे खर्च सामने आ सकते हैं। आलस्य के कारण अपने काम को आने वाले समय पर डालने की कोशिश करेंगे। हालांकि यह समय अपने अधूरे कामों को पूरा करने के लिए श्रेष्ठ है। मन लगाकर अपने काम पूरे करें ताकि आने वाले समय का लाभ उठाया जा सके। सप्ताह के मध्य में किसी नए काम की जिम्मेदारी आपका इंतजार कर रही है। सप्ताह के अंत का समय थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। क्या करें और कैसे करें कि असमंजसता में लगे रहेंगे। कोई भी निर्णय सोच- समझ कर लेने की जरूरत है।
उपाय:- दुर्गा चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी को बिना चूने वाला पान चढ़ाएं।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। मूलांक 6 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम सामान्य रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में जमीन-जायदाद और प्रॉपर्टी संबंधी मामले सामने आ सकते हैं। कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी सफलता मिलने की संभावना बनती है। बुधवार के दिन नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है। हालांकि निजी जीवन पर थोड़ा कम ध्यान दे पाएंगे। सप्ताह के अंत में भी कार्यभार की अधिकता बनी रहेगी। शनिवार के दिन किसी बहकावे में आने से बचें। 
उपाय:- लक्ष्मी मां की आराधना करें। गाय का घी मंदिर में दान करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। मूलांक 7 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम औसतन रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में किसी काम में मन नहीं लगेगा और हर काम को आने वाले समय पर डालने की कोशिश करेंगे लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ अपने कामों को पूरा करें ताकि आने वाले समय का लाभ उठाया जा सके। दोस्तों के साथ भी अनबन हो सकती है लेकिन बुधवार का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। रुके हुए काम बनते नजर आएंगे। किसी नई जिम्मेदारी में भी व्यस्त हो सकते हैं। शुक्रवार का दिन भी आपके लिए अच्छा रहेगा। दर्शनशास्त्र से जुड़े हुए लोगों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। शनिवार के दिन भी विदेशी काम से लाभ होने की संभावनाएं बनती हैं।
उपाय:- परनिंदा से परहेज करें। एक काला-सफेद कंबल मंदिर में दान करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। मूलांक 8 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम औसतन रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में सोमवार का दिन आपके लिए अच्छा तो रहेगा लेकिन आलस्य को अपने ऊपर हावी न होने दें नहीं तो परिस्थितियां बदल भी सकती हैं। मंगलवार के दिन उतावलेपन में आकर कोई फैसला लेने से बचें और अपने अधूरे कामों को पूरा करने की कोशिश करें। बुधवार के दिन किसी नई जिम्मेदारी के कारण अपने निजी जीवन पर कम ध्यान दे पाएंगे। मानसिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है लेकिन सप्ताह के अंत का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी नए काम में निवेश करने की योजना बनाएंगे। विदेशी काम से भी लाभ होगा। आधुनिक चीजों को अपने काम में लगाने की कोशिश करेंगे। सप्ताह के अंत में जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता बढ़ेगी।
उपाय:- कोई जंग लगी हुई लोहे की वस्तु घर में न रखें। शनि चालीसा का पाठ करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। मूलांक 9 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम मिले-जुले रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में सोमवार का दिन थोड़ा सावधानी से बिताएं। बेकार की लड़ाई-झगड़े से दूर रहें। कार्य क्षेत्र पर कर्मचारी वर्ग के व्यक्तियों के साथ किसी प्रकार की बहस में न पड़ें। मंगलवार के दिन दोस्तों के साथ समय व्यतीत करने की योजना बन सकती है। बुधवार का दिन कामकाज के नजरिया से अच्छा रहेगा। सप्ताह के मध्य का समय विद्यार्थियों के लिए अच्छा है। हालांकि सप्ताह के अंत में किसी विदेशी काम में निवेश करते हुए पूरे तरीके से जांच कर लें।
उपाय:- उचित खानपान को अपनाएं और व्यायाम करते रहें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News