Weekly numerology (25.08.2025 से 31.08.2025): जन्म तिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह

punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। मूलांक 1 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम मिले-जुले रहेंगे। सोमवार का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। यात्राओं से लाभ मिलेगा। हालांकि मंगलवार का दिन थोड़ा थकान भरा रहेगा। किसी भी काम में मन नहीं लगेगा। स्वभाव में रूखापन भी आ सकता है लेकिन सप्ताह के मध्य से आगे का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। काम बनते नजर आएंगे। शनिवार के दिन कामकाज को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा रहेगा लेकिन रविवार के दिन कोई अनैतिक कार्य करने से बचें अन्यथा मानहानि का सामना भी करना पड़ सकता है।
उपाय: कोई खराब विद्युत उपकरण घर में न रखें यथा संभव शिवलिंग पर जल अभिषेक करते रहें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। मूलांक दो वालों के लिए सप्ताह के परिणाम औसतन रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत का समय थोड़ा मध्यम गति वाला रहेगा। संतान पक्ष को लेकर थोड़ी चिंताएं हो सकती हैं। सेहत का भी ख्याल रखें। किसी कार्य में मन नहीं लगेगा। मानसिक असंतुलन महसूस करेंगे। हालांकि बुधवार का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। मनोबल में वृद्धि महसूस होगी लेकिन कोई भी काम उतावलेपन में आकर न करें। बृहस्पतिवार का दिन भी आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी नए काम की जिम्मेदारी आपको मिलेगी। कोई भी निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचें। सप्ताह के अंत में दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हुए सावधानी बरतें।
उपाय:- दूध में हल्दी डालकर सेवन करें। शिव चालीसा का पाठ करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। मूलांक 3 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम मिले जुले रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में आपका मन धर्म-कर्म के कार्य में लगेगा। किसी धर्म स्थान की यात्रा पर भी जा सकते हैं। मंगलवार के दिन काम पूरे तो होंगे लेकिन मेहनत अधिक करनी होगी। बुधवार के दिन अहंकार में आकर कोई फैसला न लें नहीं तो पछताना पड़ सकता है। समय अधूरे कामों को पूरा करने के लिए अच्छा है। बृहस्पतिवार का दिन किसी नए काम को शुरू करने के लिए अच्छा रहेगा। सप्ताह के अंत में किसी को उधार दी हुई धनराशि वापिस मिल सकती है। रविवार का दिन थोड़ा सावधानी से बिताएं, सेहत का ख्याल रखें।
उपाय:- यथासंभव शिवलिंग पर जल अभिषेक करते रहें। बृहस्पतिवार का व्रत करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहू देव करते हैं। मूलांक 4 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम औसतन रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में यात्राओं से लाभ होने की संभावना बनती है। मनचाहा स्थानांतरण भी संभव है। मंगलवार का दिन प्रॉपर्टी संबंधी मामलों के लिए अच्छा रहेगा। बुधवार के दिन बेकार की लड़ाई-झगड़े से दूर रहें और पुलिस के मामलों से दूरी बनाकर रखें। नकदी धन के मामले में कुछ परेशानियां हो सकती हैं। शनिवार का दिन उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा रहेगा। रविवार के दिन विदेशी काम से लाभ होने की संभावनाएं बनती हुई नजर आ रही हैं। काफी समय से रुके हुए किसी काम को भी गति मिल सकती है।
उपाय :- छोटी कन्या को भोजन करवा कर उनका आशीर्वाद लें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। मूलांक पांच वालों के लिए सप्ताह के परिणाम मिले-जुले रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में मां-बेटी के संबंध अच्छे होंगे। कुछ कामों को टालने की कोशिश करेंगे। बुधवार का दिन थोड़ा सावधानी से बिताएं, जल्दबाजी में आकर कोई काम न करें नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि बृहस्पतिवार का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है। सप्ताह के अंत में कामकाज में तरक्की के योग बनते हैं। हालांकि रविवार के दिन विदेशी काम में भी निवेश करने के बारे में विचार बना सकते हैं लेकिन कोई अनैतिक कार्य करने से बचे।
उपाय:- दुर्गा चालीसा का पाठ करें। माता-पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। मूलांक 6 वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत का समय मिला-जुला रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में कहीं घूमने जाने की योजना बन सकती है। आलस्य के कारण काम में मन नहीं लगेगा और अपने काम को आने वाले समय पर डालने की कोशिश करेंगे। बुधवार का दिन थोड़ा ऊर्जावान रहेगा लेकिन अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाना बहुत जरूरी है। बृहस्पतिवार के दिन कार्य क्षेत्र पर कोई नई जिम्मेदारी आपको मिलेगी। सप्ताह के अंत का समय भी काफी उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। क्या करें और क्या न करें जैसी परिस्थितियों में अपने आप को घिरा हुआ महसूस करेंगे। किसी बहकावे में आकर कोई फैसला लेने से बचें।
उपाय:- जीवनसाथी के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। भावनाओं में आकर निर्णय न लें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। मूलांक 7 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम औसतन रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में सोमवार का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा लेकिन कार्य की गति थोड़ी धीमी बनी रहेगी। मंगलवार के दिन प्रॉपर्टी संबंधी मामलों से सामना हो सकता है। बुधवार का दिन थोड़ा सावधानी से बिताएं। किसी लड़ाई-झगड़े से दूर रहें। छोटे बहन-भाइयों के साथ अनबन होने की संभावना बनती है। हालांकि बृहस्पतिवार का दिन आपके लिए कामकाज के नजरिया से अच्छा रहेगा। सप्ताह के अंत में भी दर्शन शास्त्र से जुड़े हुए लोगों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। विदेशी काम से भी लाभ होने की संभावनाएं बनती हैं।
उपाय:- चावल का दान मंदिर में करें। यथासंभव चांदी के पात्र में जल पिएं।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। मूलांक 8 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम औसतन रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में यात्राओं के योग बनते हैं। मंगलवार का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। कार्य पूर्ण होते नजर आएंगे, लेकिन गति थोड़ी धीमी बनी रहेगी। आलस्य के कारण समय को न गवाएं मेहनत करके उचित परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। बुधवार के दिन भी अपने पुराने कामों को पूरा करने की कोशिश करें लेकिन जल्दबाजी में निर्णय न लें नहीं तो परिस्थितियां विपरीत हो सकती हैं। बृहस्पतिवार के दिन कोई नया काम आपको व्यस्त रखेगा। मानसिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। सप्ताह के अंत में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से आपके काम पूरे होंगे।
उपाय:- यथासंभव शिवलिंग पर जल अभिषेक करते रहें। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। मूलांक 9 वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत का समय थोड़ा मध्यम गति वाला रहेगा। संतान पक्ष को लेकर थोड़ी चिंताएं हो सकती हैं। जमीन-जायदाद के मामले भी सामने आ सकते हैं। हालांकि बुधवार का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। वाहन चलाते समय गति सीमा का ध्यान रखें। बृहस्पतिवार के दिन कार्य क्षेत्र पर अपने काम को समय से पूरा कर पाएंगे और प्रशंसा का पात्र बनेंगे। लेकिन कुछ मानसिक चिंताएं आपको घेरे रहेगी। सप्ताह के अंत में आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। रविवार के दिन बच्चे किसी विदेशी शिक्षण शैली को प्राप्त करने का मन बना सकते हैं।
उपाय:- गुड़ और शहद का सेवन करें। शिव चालीसा का पाठ करें।

Astrology Online Horoscope & Online Astrologer : Astrologer Acharya Lokesh  Dhamija

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News