साप्ताहिक राशिफलः इस हफ्ते किस राशि को मिलेगा मान-सम्मान

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 11:26 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
आज रविवार दिनांक 18 अगस्त, 2019 भाद्रपद कृष्ण तृतीया की तिथि है। ज्योतिष गणना के अनुसार चंद्र कुंभ राशि में रहेंगे व पूर्व भाद्रपद नक्षत्र का योग रहेगा। जानकारी के लिए बता दें कि सूर्य कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश 17 अगस्त से कर चुके हैं, जोकि 17 सितंबर तक वहीं रहेंगे। सूर्य का राशि परिवर्तन होने पर, इसका प्रभाव 12 राशियों पर अलग-अलग ही पड़ता है। इस सप्ताह जन्माष्टमी, श्री गणेश (बहुला) चतुर्थी व्रत और श्री महाकाली जयंती का पर्व मनाया जाएगा। जन्माष्टमी का त्योहार देश के हर कोने में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं इस बार कई स्थानों पर इसे 23 और किसी किसी स्थान पर 24 अगस्त को मनाया जाएगा। ये हफ्ता 18 अगस्त से लेकर 24 अगस्त 2019 तक चलेगा। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर अगर कुछ खास उपाय कर लिए जाएं तो व्यक्ति की कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। इसके अलावा अपना इस सप्ताह का सप्ताहिक राशिफल जानने के लिए क्लिक करें यहां।
PunjabKesari, kundli tv
खास उपाय-
इस दिन व्रत करके भगवान की कृपा को पाया जा सकता है। 12 बजे तक फलाहार व्रत करें और उसके बाद आप मक्खन, मिश्री, धनिया, केले, मिष्ठान आदि का प्रसाद बनाकर भगवान को भोग लगाकर ग्रहण करें। 

संतान की इच्छा रखने वाले दंपति, संतान गोपाल मंत्र का जाप पति-पत्नी दोनों मिल कर करें। अवश्य लाभ होगा।

जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण का अभिषेक करना भी, आपकी आर्थिक स्थिति को तेजी से सुधार सकता है। आप इस दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करें। इस उपाय से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और साधक मालामाल हो जाता है।
PunjabKesari, kundli tv
जन्माष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर, स्नानादि करके किसी कृष्ण मंदिर में जाएं एवं वहां जाकर तुलसी की माला से आगे बताए जा रहे मंत्र का 11 माला जप करें और अंत में भगवान श्रीकृष्ण को पीला वस्त्र व तुलसी के पत्ते अर्पित करें। मंत्र – “क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरि: परमात्मने प्रणत: क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नम:”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News