7 से लेकर 13 अप्रैल तक आएंगे ये व्रत और त्यौहार

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 10:38 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारम्भ विक्रमी चैत्र प्रविष्ट 25, चैत्र शुक्ल तिथि द्वितीया, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2076, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1941, दिनांक 17 (चैत्र) को होकर समाप्ति विक्रमी चैत्र प्रविष्ट 31, चैत्र शुक्ल तिथि अष्टमी, शनिवार को होगी।
PunjabKesari, kundli tv, lord ganesha image
पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 7 अप्रैल शब्बान (मुस्लिम) महीना प्रारम्भ, विश्व स्वास्थ्य दिवस, 8 अप्रैल गणगौरी तृतीया, श्री मत्स्य जयंती, 9 अप्रैल दमनक चतुर्थी, श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, 9-10 अप्रैल श्री (लक्ष्मी) पंचमी), 10 अप्रैल नाग पंचमी, 10-11 अप्रैल श्री स्कन्द षष्ठी, 11 अप्रैल मेला माईसर खाना (बंठिडा), 12 अप्रैल मेला मारकंडा (बिलासपुर, हिमाचल) प्रारम्भ, 13 अप्रैल श्री दुर्गाष्टमी, अशोकाष्टमी, श्री महातारा जयंती, मेला कांगड़ा देवी, मेला नयना देवी (हिमाचल), मेला बाहू फोर्ट (जम्मू), मेला हरचोवाल (गुरदासपुर), श्री रामनवमी, मेला रामबन (जम्मू-कश्मीर), श्रीराम नवमी पर्व (दरबार श्री ध्यानपुर)।
PunjabKesari
PunjabKesari, kundli tv, ramnavami image
नवरात्र के तीसरे दिन ऐसे करें मां चंद्रघंटा की उपासना, मिलेगी love में Success 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News