व्रत और त्योहारः 8 सितंबर  से 14 सितंबर, 2019 तक

punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2019 - 08:23 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी भाद्रपद प्रविष्ट 23, भाद्रपद शुक्ल तिथि दशमी, रविवार, विक्रमी संवत 2076, राष्ट्रीय शक सम्वत 1941, दिनांक 17 (भाद्रपद) को होकर समाप्ति विक्रमी भाद्रपद प्रविष्ट 29, भाद्रपद शुक्ल तिथि पूर्णिमा, शनिवार को होगी।
PunjabKesari, kundli tv
पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 8 सितम्बर स्वामी शिवानंद जयंती, मेला रामदेव रोणेचा (जोधपुर), 9 सितम्बर पद्मा एकादशी व्रत, अमर शहीद लाला जगत नारायण जी बलिदान दिवस, 10 सितम्बर श्री वामन जयंती, श्री वामनावतार जयंती, श्रवण द्वादशी, मेला वामन द्वादशी (अम्बाला, पटियाला), श्री भुवनेश्वरी जयंती, पं. गोविंद वल्लभ पंत जन्म दिवस, मुहर्रम (मुस्लिम),11 सितम्बर प्रदोष व्रत, आचार्य भिक्षु निर्वाण दिवस (जैन), ओणम (केरल), संत  विनोबा भावे जन्म दिवस, नारद उत्सव (श्री बद्रीनाथ धाम का उत्सव), 12 सितम्बर अनंत चतुर्दशी व्रत, मेला बाबा सोढल (जालंधर), मेला छपार (निकट मालेरकोटला), 13 सितम्बर श्री सत्य नारायण व्रत, पूर्णिमा श्राद्ध, प्रोष्ठपदी महालय श्राद्ध प्रारंभ (प्रात: 7.36 के उपरांत), 14 सितम्बर हिन्दी दिवस, भाद्रपद पूॢणमा (स्नान दानादि कार्येषु), प्रतिपदा का श्राद्ध (प्रात: 10.03 के उपरांत), मेला श्री गोइंदवाल साहिब (तरनतारन)।
PunjabKesari, kundli tv


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News