घर में धन-वैभव के भंडार भरने हैं तो ऐसे लाएं Positive energy

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 07:27 AM (IST)

Follow us on Instagram

हर कोई चाहता है कि उसके घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे। घर में सुख बनाए रखने के लिए लोग पूजा-पाठ, यज्ञ-हवन और वास्तु से जुड़े कई उपाय करते हैं। लेकिन फिर भी घर में अशांति और परेशानी का माहौल बना रहता है। ऐसी अवस्था में वास्तुदोष निवारण एकमात्र इलाज है जो हमें परेशानियों से बाहर निकालता है। घर से जब नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है तो माहौल खुशनुमा हो जाता है और सुख-समृद्धि का संचार होता है। घर के इंटीरियर में थोड़ा बदलाव करके लाएं पॉजिटिव एनर्जी। हमेशा भरे रहेंगे धन-वैभव के भंडार-      

PunjabKesari Ways to Bring Positive Energy Into the Home 

धातु की मूर्तियां
धातु की मूर्तियां एवं अन्य वस्तुओं को घर में रखने के लिए पश्चिम या उत्तर दिशा श्रेष्ठ होती है। दक्षिण दिशा में धातु से बनी मूर्तियां नहीं रखनी चाहिएं अन्यथा संतान पक्ष से बाधाएं, मित्रों एवं सहयोगियों से तनाव एवं पृथकता की स्थितियां बन सकती हैं।

स्वास्तिक
स्वास्तिक वास्तुदोष को दूर करने का महामंत्र है। यह धन वृद्धि भी कराता है। अष्टधातु से निर्मित स्वास्तिक पिरामिड यंत्र को पूर्व की ओर दीवार पर बीच में टांगना चाहिए। 

PunjabKesari Ways to Bring Positive Energy Into the Home

तुलसी का पौधा
वास्तुदोष दूर करने के लिए तुलसी के पौधे को दक्षिण पूर्व से लेकर उत्तर पश्चिम तक के खाली स्थान में लगा सकते हैं। इसके अलावा तुलसी का गमला रसोई घर के पास रखने से घर में कलह और क्लेश से राहत मिलती है। पूर्व दिशा की खिड़की के पास रखने से पुत्र यदि जिद्दी हो तो उसका हठ दूर होता है। 

PunjabKesari Ways to Bring Positive Energy Into the Home

कलश
अगर घर में वास्तुदोष है, तो उसे दूर करने के लिए उत्तर पूर्व कोने में कलश रखना सबसे उपयुक्त माना जाता है। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कलश कहीं से भी खंडित न हो।

पर्वत का चित्र
अपने बैठने के स्थान के पीछे पर्वत का चित्र लगाना चाहिए। इससे आपको बल मिलेगा। जो कमजोर इच्छाशक्ति एवं आत्मविश्वास की कमी वाले हैं, उन्हें इसका प्रयोग करना चाहिए।

PunjabKesari Ways to Bring Positive Energy Into the Home


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News