Ways to attract Goddess Lakshmi: इस सुगंध से जीवन में महकेंगी खुशियां, खिंची चली आएंगी लक्ष्मी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 03:51 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Ways to attract Goddess Lakshmi: पैसों से जुड़ी किसी भी समस्या का हल चाहते हैं तो धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करना बहुत जरूरी है। वह अपने भक्तों की पुकार को कभी अनसुना नहीं करती। जो भक्त देवी लक्ष्मी की पूजा करता है उनके लिए संसार में कुछ भी अप्राप्य नहीं है। इनके पूजन से धन, वैभव और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। मान्यता है यदि लक्ष्मी नाराज हो जाएं तो आर्थिक अभावों का सामना करना पड़ता है। इनकी अनुपस्थिति में घर कलह, झगड़ों, निराशा आदि से भर जाता है। लक्ष्मी जी को खुशबूदार वस्तुएं बहुत आकर्षित करती हैं। तभी तो गुलाब का इत्र, कमल के फूल, धूप-अगरबत्ती आदि लक्ष्मी मंदिर में भक्त महालक्ष्मी को भेंट करते हैं। चंदन, गुलाब और मोगरा फूलों की महक मां लक्ष्मी को परम प्रिय है। लोबान, पचौली व एम्बर जैसे तेलों के मिश्रण से बनी खुशबू प्रसन्न करती है।
सुगंध हमारी भावनाओं से जुड़ी हुई है और बहुत हद तक यह हमारे मस्तिष्क को भी प्रभावित करती है। सुगंधित वातावरण बना रहने से मस्तिष्क प्रसन्नचित और शांत रहता है। जिसके चलते घर में गृह-क्लेश नहीं होता। सुगंध से वास्तुदोष का भी निवारण होता है। तन-मन पर सुगंध अपना विशेष प्रभाव डालती है।
बेला-चमेली की सुगंध का प्रयोग केवल विवाहित दंपत्ति ही करें। ये सुंगध काम भाव को जागृत करती है।
मन की शांति के लिए रातरानी का पौधा बेडरूम के बाहर लगाएं अथवा उसके फूल कमरे में सजाएं।
धन से संबंधित किसी भी काम के लिए जाने से पहले मोगरे की सुगंध का इस्तेमाल करें, जरूर आएगी लक्ष्मी।
पढ़ने वाले विद्यार्थियों को गुलाब की सुगंध का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि यह ऐसी सुंगध है जिससे मन चंचल होता है।
रात्रि में सोने से पहले घी में डुबोया कपूर जला दें। इससे तनाव मुक्ति होगी और गहरी नींद आएगी। शरीर को भी हमेशा सुगंधित और साफ-सुथरा बनाए रखें।
महीने में दो बार किसी भी दिन घर में उपले जलाकर लोबान या गुगल की धूनी देने से घर में ऊपरी हवा का बचाव रहता है तथा बीमारी दूर होती है। साथ ही गृह कलह भी शांत हो जाती है।
गृह कलह दूर करने के लिए घर के पूजा स्थान पर घी का दीपक जलाएं। कपूर और अष्टगंध की सुगंध प्रतिदिन घर में फैलाएं। गुरुवार और रविवार को गुड़ और घी मिलाकर उसे कंडे पर जलाएं, इससे भी सुगंधित वातावरण होगा।