Vivah Panchami: आज ज्यादा से ज्यादा लोगों में बांटें ये चीज, छूटेगा दुखों का साथ
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 07:43 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vivah Panchami 2024: आज 6 दिसंबर, 2024 शुक्रवार मार्गशीर्ष शुक्ल तिथि पंचमी का दिन है। इस दिन विवाह पंचमी का पर्व मनाए जाने का विधान है। कहते हैं इस दिन त्रेता युग में देवी सीता और प्रभु राम विवाह बंधन में बंधे थे। ज्योतिष विद्वानों का मानना है की सीताराम की कृपा के साथ अपनी हर इच्छा पूरी करना चाहते हैं तो उन्हें राशि के अनुसार भोग लगाएं, फिर ज्यादा से ज्यादा लोगों में इस प्रसाद को बांटें। ऐसा करने से आपके सभी कष्टों का निवारण हो सकता है और छूटेगा दुखों का साथ।
मेष- नारियल के लड्डू
वृष- रसगुल्ले
मिथुन- काजू की बर्फी
कर्क- मावे की बर्फी अथवा पानी वाला नारियल
सिंह- गुड़ से बना कोई भी मिष्ठान अथवा बिल्व फल
कन्या- हरे रंग का कोई भी फल
तुला- कलाकंद अथवा सेब
वृश्चिक- गुड़ की रेवड़ियां
धनु- बेसन की मिठाई
मकर- काले अंगूर अथवा गुलाब जामुन
कुंभ- चीकू या चॉकलेटी रंग की बर्फी
मीन- जलेबी या केले
पूजन विधि- सीताराम के चित्रपट अथवा प्रतिमा को गंगाजल से पवित्र करें तत्पश्चात नाना प्रकार से पूजन करें, घी का दीपक करें, गूगल से धूप करें। कुंकुम, हल्दी, चंदन का तिलक करें। लाल पीले और सफेद पुष्प अर्पित करें। तत्पश्चात साबूदाना व केसर से बनी खीर का भोग लगाएं। पूजन के बाद प्रसाद को ज्यादा से ज्यादा लोगों में बांटें। यथासंभव राममंत्र, सुन्दरकाण्ड अथवा रामायण के 108 मनके का पाठ करें।