Vinayaka Chaturthi: विनायक चतुर्थी पर इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, जीवन में चल रही अड़चनों का होगा नाश

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 06:54 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vinayaka Chaturthi 2025 Date: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने दो चतुर्थी तिथियां आती हैं एक कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में। शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहा जाता है, जो भगवान गणेश को समर्पित है। इस वर्ष कार्तिक माह की विनायक चतुर्थी 25 अक्टूबर 2025, शनिवार को पड़ रही है। विनायक चतुर्थी का व्रत न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि मानसिक और पारिवारिक सुख की प्राप्ति के लिए भी अत्यंत फलदायी माना गया है। इस दिन की गई पूजा, मंत्र जाप और भक्ति भगवान गणेश के आशीर्वाद को जीवन में आकर्षित करती है।

PunjabKesari Vinayaka Chaturthi

Vinayak Chaturthi shubh muhurat 2025 विनायक चतुर्थी 2025 शुभ मुहूर्त:
चतुर्थी तिथि आरंभ: 25 अक्टूबर, शनिवार की रात 01:19 बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त: 26 अक्टूबर, रविवार सुबह 03:48 बजे तक

इस दिन शोभन योग और रवि योग का शुभ संयोग बन रहा है। शास्त्रों में कहा गया है कि इन योगों में विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है। साथ ही भद्रा काल का योग भी रहेगा, जो रात्रि पूजा के लिए शुभ माना गया है।

PunjabKesari Vinayaka Chaturthi
Vinayak Chaturthi Puja Vidhi विनायक चतुर्थी पूजा विधि
स्नान और संकल्प: प्रातःकाल स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके पूजा स्थल पर बैठें और गणेश जी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें।

गणपति पूजन की शुरुआत: जल, अक्षत, रोली, पुष्प और पंचामृत से गणेश जी का स्नान कराएं। इसके बाद दीप जलाकर धूप अर्पित करें।

मंत्र जाप: पूजा के दौरान ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का 108 बार जाप करें। यह मंत्र विघ्नों को दूर कर सौभाग्य प्रदान करता है।

भोग अर्पण: गणेश जी को मोदक या तिल के लड्डू का भोग लगाएं। यह भगवान गणेश का प्रिय प्रसाद माना जाता है।

शाम की आराधना: सायंकाल पुनः स्नान कर, लाल या पीले वस्त्र पहनें और दीपक जलाएं। फिर चंदन, अक्षत, सिंदूर, नैवेद्य और लाल पुष्प अर्पित करें।

आरती एवं कथा श्रवण: गणपति की कथा अवश्य सुनें या सुनाएं और अंत में गणेश आरती करें। आरती के पश्चात सभी परिवारजनों को प्रसाद वितरित करें।

PunjabKesari Vinayaka Chaturthi

विनायक चतुर्थी का धार्मिक महत्व
विनायक चतुर्थी को भगवान गणेश के चार स्वरूपों में से विनायक रूप की उपासना का दिन माना जाता है। पुराणों में उल्लेख है कि इस दिन गणपति की आराधना से घर-परिवार में सुख, शांति और समृद्धि आती है। जो व्यक्ति श्रद्धा भाव से उपवास रखता है और विधिवत पूजन करता है, उसके जीवन के समस्त विघ्न नष्ट होते हैं और कार्य सिद्धि प्राप्त होती है।

Ganesh Upay for Vinayak Chaturthi 2025 शुभ फल के लिए उपाय
लाल पुष्प के साथ दूर्वा घास अर्पित करें।
गणेश जी को गुड़ और चने का भोग लगाएं।
शाम के समय गणेश स्तोत्र का पाठ करें।
जरूरतमंदों को सफेद वस्त्र या मिठाई दान करें।

PunjabKesari Vinayaka Chaturthi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News