Vijaya Ekadashi: विजया एकादशी पर 1 फूल, बनाएगा आपके सभी बिगड़े काम
punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 06:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vijaya Ekadashi upay 2025: विजया एकादशी के दिन विशेष रूप से तंत्र-मंत्र और आध्यात्मिक साधना में भी महारत हासिल की जाती है। खासकर उत्कट साधना, विशाल ध्यान और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्राप्त होती है। इसके अलावा यह दिन शिव और विष्णु की पूजा में भी आदान-प्रदान का दिन माना जाता है। साथ ही यह भी कहा जाता है कि इस दिन समाज और धर्म की सेवा में लगाया गया समय और प्रयास सभी पापों को धोकर उत्तम जीवन की ओर अग्रसर करता है। विजया एकादशी का पर्व जीवन को आध्यात्मिक दृष्टि से समृद्ध बनाने के साथ-साथ धार्मिक और सामाजिक कार्यों में सच्ची विजय प्राप्त करने का मार्ग भी प्रशस्त करता है।
फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर विजया एकादशी मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु को उनकी मनभावन वस्तुएं विशेषकर फूल चढ़ाने से वह प्रसन्न होते हैं और जीवन से सारे संकट नष्ट होने लगते हैं-
फैमिली प्रॉब्लम्स को शांत करने के लिए भगवान विष्णु को गेंदे का फूल अथवा गेंदे के फूलों की माला पहनाएं।
धनवान बनने की इच्छा है अथवा कर्जों से मुक्त होना चाहते हैं तो कदंब के फूल श्री हरि को अर्पित करें।
भगवान विष्णु को कमल नयन भी कहा जाता है यानि उनके नेत्र कमल के फूल के समान हैं। जो मां लक्ष्मी और नारायण दोनों को बहुत प्रिय हैं। विजया एकादशी के दिन भगवान लक्ष्मी नारायण को कमल के फूल भेंट करने से हर अधूरे काम में अथवा दुश्मनों पर विजय प्राप्त होती है।
फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स से जूझ रहे हैं तो श्रीहरि के चरणों में गुड़हल के फूल चढ़ाने से धन अगमन के स्त्रोत बनने लगेंगे।