Venice of india kerala: इस खूबसूरत शहर को कहा जाता है भारत का वेनिस

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 01:25 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Venice of india kerala: ‘भारत का वेनिस’ कहे जाने वाले केरल के अल्लेप्पी की सुंदरता आपका दिल जीत लेगी। आधिकारिक तौर पर इस शहर को अलाप्पुझा कहा जाता है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है जो किसी स्वर्ग से कम नहीं है। केरल के विभिन्न पर्यटन स्थलों में अल्लेप्पी सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। यह शहर अपने कैनाल बैकवाटर के साथ ही हाऊसबोट्स के लिए भी बहुत लोकप्रिय है। 

बैकवाटर्स के केंद्र में स्थित इस शहर के आर-पार जलमार्गों के किनारे पेड़ ही पेड़ नजर आते हैं, जो प्राकृतिक खूबसूरती को दर्शाते हैं। अल्लेप्पी में घूमने के साथ ही आप बेहतरीन खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आपको रिसॉर्ट, स्पा से लेकर वैलनैस सैंटर तक सब कुछ मिलेगा।  आइए आपको अलेप्पी में घूमने की कुछ खास जगहों के बारे में बताते हैं।

कुट्टनाड बैकवॉटर
केरल के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक कुट्टनाड बैकवॉटर है। यह जगह पहाड़ और समुद्र से घिरी है और यह जगह केरल के ‘चावल का कटोरा’ भी कहलाता है। यहां चावल की खेती काफी की जाती है। यहां की खेती को लेकर कहा जाता है कि यह शायद दुनिया में एक ही ऐसी जगह है, जहां समुद्र तल से सिर्फ 2 मीटर गहराई पर खेती होती है। यहां की खूबसूरती देखने के साथ आप नाव की सवारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

PunjabKesari Venice of india kerala

अलाप्पुझा बीच
केरल के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक अलाप्पुझा बीच यानी समुद्र तट है। चमकदार रेत और साफ पानी अलाप्पुझा बीच की खूबसूरती बढ़ाता है। यहां से आप सूर्यास्त और सूर्योदय का दिलकश नजारा देख सकते हैं, जोकि बेहद खूबसूरत लगता है। अगर आपको प्रकृति की सुंदरता पसंद है तो यह जगह आपके लिए बैस्ट है। येह स्थान पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। यहां आप अपने फ्रैंड्स या फैमिली के साथ जा सकते हैं।

PunjabKesari Venice of india kerala

कृष्णापुरम पैलेस
कृष्णापुरम पैलेस एक छोटी-सी पहाड़ी पर स्थित है। यह महल बगीचे, तालाब और फव्वारों से घिरा है। यह एक संरक्षित स्मारक है, जिसको अब एक संग्रहालय बना दिया गया है। यहां काफी सुंदर बगीचे हैं, जहां कई अलग-अलग तरह की वनस्पतियां लगी हुई हैं। आप यहां प्रदॢशत सिक्के, महापाषाण काल के अवशेष, शिलालेख, लकड़ी की कलाकृतियां, पेंटिंग्स, पत्थर और पीतल की मूर्तियां समेत कई चीजें देख सकते हैं। यहां पर आपको दक्षिण भारत की कला-संस्कृति और जीवन को समझने का अवसर मिल सकेगा।

PunjabKesari Venice of india kerala

पाथिरामनल टापू
अलाप्पुझा से करीब 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पाथिरामनल छोटा-सा द्वीप है। यह सुंदर-सा द्वीप केरल के बैकवाटर्स पर तैरता है। यहां आप दुर्लभ प्रवासी पक्षियों को देख सकते हैं। कहा जाता है कि यहां करीब 50 विदेशी प्रजातियां और 91 तरह के स्थानीय पक्षी मौजूद हैं। इसके अलावा यहां पर कई प्रकार के औषधीय पौधे भी पाए जाते हैं। यहां पहुंचने के लिए आप सिर्फ नाव का सहारा ले सकते हैं, क्योंकि यह जगह वेम्बनाड झील से घिरी है।

अम्बालापुझा श्री कृष्ण मंदिर
केरल के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक, अम्बालापुझा श्री कृष्ण मंदिर है। यह मंदिर अम्बलप्पुझा जिले में स्थित है, जोकि दक्षिण भारत का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। भगवान श्री कृष्ण को समॢपत यह मंदिर मीठे दूध से बने चावल के हलवे के लिए जाना जाता है। इस मंदिर का निर्माण 15-17वीं ईस्वी में हुआ था। यह दक्षिण की द्वारिका के तौर पर भी प्रसिद्ध है। मंदिर की वास्तुकला के साथ ही यहा स्थापित प्रतिमाएं भी बहुत सुंदर हैं।

PunjabKesari Venice of india kerala

नेहरू ट्रॉफी स्नेक बोट रेस
अलाप्पुझा ही नहीं केरल राज्य का भी नेहरू ट्रॉफी स्नेक बोट रेस एक प्रमुख आकर्षण है।हर साल रेस का आयोजन प्रतिवर्ष अगस्त महीने के दूसरे शनिवार को ओणम पर्व के मौके पर होता है। इस दौरान 100 से 120 फुट लंबी डोंगी जैसी नावों का इस्तेमाल किया जाता है। नावों पर होने वाली इस रेस को देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं।

PunjabKesari Venice of india kerala


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News