नवरात्रि में जरूर अपनाएं वास्तु से जुड़े ये नियम

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2019 - 02:47 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
शारदीय नवरात्रि की शुरूआत आज से हो चुकी हैं। वहीं आज का पूरा दिन मां की भक्ति में डूबने का दिन है। बहुत से लोग आज कलश स्थापना करते हैं। आज हम आपको इसी से जुड़े कुछ वास्तु के नियमों के बारे मे बताने जा रहे हैं। 
PunjabKesari
शास्त्रों के अनुसार कलश स्थापित करते समय उस पर स्वास्तिक और मौली बाधीं जाती है। इसके बाद कलश में साबुत सुपारी, फूल, इत्र और पंचरत्न, अक्षत व सिक्का डालें। इसके बाद पूजन स्थल से अलग एक पाटे पर लाल व सफेद कपड़ा बिछा लें और अक्षत से अष्टदल बनाकर इस पर जल से भरा कलश रखा जाता है। चलिए जानते हैं आग वास्तु के कुछ नियम। 

वास्तु शास्त्र के अनुसार ईशान कोण यानि उत्तर-पूर्व दिशा में घट स्थापना करना उचित रहता हैं।
PunjabKesari
जब भी माता की प्रतिमा को स्थापित करना हो तो उत्तर-पूर्व दिशा में ही करें क्योंकि वास्तुशास्त्र के अनुसार यह दिशा देवताओं की ही मानी जाती है। 

कहते हैं कि माता की प्रतिमा के सामने जब अखंड ज्योति जलाएं तो उसका मुंह वास्तु के हिसाब से पूर्व-दक्षिण दिशा में ही हो।  
PunjabKesari
अगर आप नवरात्रि में ध्वजा की स्थापना करते है तो इसे वास्तु के अनुसार घर की छत पर उत्तर-पश्चिम दिशा में करें। इससे घर में सुख-शांति आती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News