ये छोटी-छोटी आदतें जीवन में ला देती हैं तूफ़ान!

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 03:48 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आदतें अच्छी हो या बुरी, हर किसी के जीवन में होती ज़रूर है। मगर आदतें अच्छी हो तो कोई परेशानी की चिंता नहीं होती परंतु यही आदतें बुरी हो तो जीवन की ऐसी की तैसी हो जाती है। यहां तक कि इन आदतों के चलते कुछ हालातों में घर में वास्तु दोष पैदा हो जाते हैं। मगर वास्तु शास्त्र में वो कौन सी आदतेम बताई गई है, इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इंसान की कौन सी बुरी आदतों के चलते जीवन में वास्तु दोष पैदा हो जाता है। अब इतना तो सब जानते ही होंगे कि जब वास्तु दोष पैदा हो जाए तो लाइफ में कई तरह की समस्याएं आ जाती हैं।
PunjabKesari, Basic Vastu Tips, Vastu Shastra, Vastu Dosh, Vastu  tips, Vastu Tips in hindi, Vastu, Money Problems
आप भी ऐसे तो नहीं बात करते
अक्‍सर देखा जाता है जिस घर में बड़े-बुजुर्गों होते हैं वो घर के अन्य सदस्यों को कहते हैं हमेशा से सहज का भाव रखते हुए बबात करनी चाहिए। मगर आज कल के बच्चे अपने बड़े-बुजुर्गों का न तो सम्मान करते हैं न ही आराम से बात करते हैं, बल्कि चिल्ला चिल्लाकर बात करते हैं। अगर वास्‍तु शास्‍त्र की मानें तो इससे शनि दोष का प्रभाव बढ़ता जीवन पर बढ़ता है। जिसकी वजह से लाइफ में सबकुछ उल्‍टा-पुल्‍टा होने लगता है। इतना ही नहीं विरोधियों की संख्‍या बढ़ने लगती है और हर समय बेवजह की टेंशन दिमाग पर हावी है रहती है। तो इसके विपरीत अगर शांति और स्‍नेह से बात की जाए तो शनि देव प्रसन्‍न होते हैं, जिसके परिणाम स्वरूप अगर जीवन में चल रही सब परेशानियां भी खत्‍म हो जाती हैं।
PunjabKesari, Basic Vastu Tips, Vastu Shastra, Vastu Dosh, Vastu  tips, Vastu Tips in hindi, Vastu, Money Problems
यह आदत तो बिल्‍कुल ही खराब है
आजकल के समय की बात करें तो देर तक सोना आज की तारीख में एक अलग तरह का स्‍टेट्स सिंबल माना जाने लगा है। हालांकि इस पर कुछ लोग काम का अधिक प्रेशर होने का भी तर्क देते हैं। वास्‍तु शास्‍त्र में इस आदत को गलत बताया गया है, इससे व्‍यक्ति का स्‍ट्रेस बढ़ता है और मानसिक तकलीफें भी बढ़ती हैं।
PunjabKesari, Basic Vastu Tips, Vastu Shastra, Vastu Dosh, Vastu  tips, Vastu Tips in hindi, Vastu, Money Problems
ये काम करने से रूठती है देवी लक्ष्‍मी
अक्‍सर ऐसे लोगों को देखा जाता है कि कुछ लोग अपने आस-पास देखे बिना कहीं भी थूक देते हैं। वास्‍तु विशेषज्ञ बताते हैं कि ऐसा करने वालों पर देवी लक्ष्मी कभी प्रसन्न नहीं होती। जिस कारण जीवन भर पैसों और मान-सम्‍मान की तंगी झेलनी पड़ती है। यहां तक कि इसकी वजह से कई बार डिप्रेशन तक का शिकार हो जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News