भाग्य नहीं दे रहा साथ तो करें इन बातों पर अमल, सफलता चूमेगी कदम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2017 - 11:45 AM (IST)

कई बार व्यक्ति बहुत मेहनत करता है लेकिन उसे सफलता नहीं मिलती। जिसके कारण न सिर्फ वह बल्कि उसके परिवार का भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यदि वास्तु अौर फेंगशुई के कुछ सरल उपायों को अपना लें तो बंद किस्मत का दरवाजा खुल सकता है। लोग अपनी दिनचर्या में ऐसे काम कर लेते हैं जो उनकी सफलता में रुकावट बनते हैं। यदि वास्तु की कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो सफलता व्यक्ति के कदम चूमेगी। 
PunjabKesari
अग्नि को देवता माना जाता है इसलिए किसी भी दिए, मोमबत्ती या माचिस की तीली को फूंक मारकर नहीं बुझाना चाहिए। इसके अतिरिक्त जलती हुई माचिस की तीली को पैरों से न बुझाएं। ऐसा करना अशुभ माना जाता है। 
PunjabKesari
वास्तु के अनुसार रसोईघर में उत्तर दिशा की अोर दीवार पर आईना लगाना चाहिए। इससे घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती। इसके साथ ही परिवार के भाग्य में भी वृद्धि होती है। 
PunjabKesari
विघ्नहर्ता श्रीगणेश की प्रतिमा अॉफिस या घर में रखनी चाहिए। इससे कार्यों में रुकावट बन रहे सभी कारण खत्म हो जाएंगे। इसके साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी। लेकिन श्रीगणेश की प्रतिमा रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि प्रतिमा का मुख दक्षिण या पूर्व दिशा की अोर होना चाहिए। 
PunjabKesari
लॉफिंग बुद्धा की प्रतिमा घर में रखने से सुख-समृद्धि अौर सफलता मिलती है। इस प्रतिमा को ड्राईंग रुम में सामने की अोर रखना चाहिए अर्थात इस प्रकार रखें कि घर में आते ही सबसे पहली नजर इन पर ही पड़े। 
PunjabKesari
घर या कार्यस्थल पर एक्वेरियम रखना शुभ माना जाता है। इसमें कम से कम आठ सुनहरी मछलियां अौर एक काले रंग की मछली अवश्य रखनी चाहिए। एक्वेरियम को उत्तर, दक्षिण-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना शुभ होता है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News