Vastu Tips for Purse: गलती से भी पर्स में न रखें यह चीजें, वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 12:09 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vastu Tips for Purse: वास्तु शास्त्र में किसी भी चीज को रखने की सही जगह और उसके अनुसार उसके प्रभाव को बताया गया है। हर दिन आपकी जेब में रहने वाले पर्स में क्या कुछ रखना चाहिए, इसकी सलाह भी वास्तु शास्त्र में मौजूद है। आमतौर पर हम सभी पर्स में पैसे के अलावा भी बहुत सारे इधर-उधर के सामान रखते हैं, इनमें से बहुत सारी चीजें ऐसी भी होती हैं जिनका पर्स में कोई काम नहीं होता। ऐसी चीजें, जिनका कोई काम न हो, उन्हें पर्स से बाहर कर देना ही उचित है। तो आइए जानते हैं कि हमों पर्स में कौन सी चीजें नहीं रखनी चाहिए।
फटे या गंदे नोट: वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स के अंदर कटे या फटे हुए नोट नहीं रखने चाहिए। इसके अलावा पर्स में खराब कागज भी नहीं रखने चाहिए। माना जाता है इससे आमदनी पर असर होता है।
मृत व्यक्तियों की तस्वीरें: पर्स में मृत परिजनों की तस्वीरें रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए पर्स में मृत व्यक्तियों की तस्वीरें नहीं रखना चाहिए।
पर्स को गंदा न रखें: जिस में हम पैसे रखते हैं उस पर्स को गंदा नहीं रखना चाहिए। नियमित रूप से साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए।
लोहे की वस्तुएं: चाकू, ब्लेड या अन्य लोहे की वस्तुएं पर्स में रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जो धन हानि का कारण बन सकता है।
इन चीजों को पर्स में दें जगह
पर्स के अंदर चीजों को अरेंज करके रखें।
पर्स में लक्ष्मी माता की एक तस्वीर रखना शुभ माना जाता है। इस तस्वीर को भी समय-समय पर बदल देना चाहिए।
पर्स के अंदर आप एक श्रीयंत्र भी रख सकते हैं, इसे माता लक्ष्मी का ही एक रूप माना जाता है।