Vastu Tips : बेडरूम की ये तस्वीरें बन सकती हैं वास्तु दोष की वजह, तुरंत हटाएं वरना बढ़ेगी परेशानी
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 10:29 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमारा घर केवल ईंट-पत्थरों का ढांचा नहीं है, बल्कि यह ऊर्जा का एक जीवंत केंद्र है। घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है बेडरूम क्योंकि यही वह स्थान है जहां हम अपने दिन भर की थकान मिटाते हैं और मानसिक शांति की तलाश करते हैं। वास्तु विज्ञान कहता है कि बेडरूम की दीवारों पर लगी तस्वीरें हमारे अवचेतन मन पर गहरा प्रभाव डालती हैं। गलत तस्वीरें न केवल वास्तु दोष पैदा करती हैं, बल्कि पति-पत्नी के रिश्तों में कड़वाहट, तनाव और आर्थिक हानि का कारण भी बन सकती हैं। आइए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार बेडरूम में किन तस्वीरों को लगाने से बचना चाहिए और उनके पीछे के ठोस कारण क्या हैं।

बेडरूम में भूलकर भी न लगाएं ये तस्वीरें
हिंसक जानवरों और युद्ध के दृश्य
अक्सर लोग बहादुरी या कला के प्रतीक के रूप में शेर, चीता, बाज या युद्ध के दृश्यों वाली पेंटिंग्स लगा लेते हैं। वास्तु के अनुसार, हिंसक पशुओं की तस्वीरें क्रोध और आक्रामकता को बढ़ाती हैं। महाभारत या किसी भी युद्ध की तस्वीर बेडरूम में होने से परिवार के सदस्यों के बीच कलह और वैचारिक मतभेद पैदा होते हैं।
डूबता हुआ सूरज या डूबती नाव
डूबता हुआ सूरज या बीच समंदर में डगमगाती हुई नाव पतन और निराशा का प्रतीक मानी जाती है। ऐसी तस्वीरें बेडरूम में लगाने से व्यक्ति का मनोबल गिरता है और जीवन में उन्नति के अवसर कम होने लगते हैं। यह मानसिक अवसाद का कारण भी बन सकता है।

बहता हुआ पानी या फव्वारे
यद्यपि जल शांति का प्रतीक है लेकिन बेडरूम में बहते पानी या झरने की तस्वीर लगाना वास्तु सम्मत नहीं है। माना जाता है कि बेडरूम में जल तत्व की अधिकता वैवाहिक जीवन में स्थिरता को खत्म करती है। यह इस बात का भी संकेत है कि आपका पैसा पानी की तरह बह जाएगा, यानी आर्थिक अस्थिरता आ सकती है।
दिवंगत पूर्वजों की तस्वीरें
यह एक आम गलती है जो कई घरों में देखी जाती है। शास्त्रों में पूर्वजों का स्थान आदरणीय है लेकिन उनकी तस्वीरें लगाने के लिए दक्षिण दिशा की दीवार उचित है। बेडरूम में मृत पूर्वजों की तस्वीर लगाने से मन में उदासी छाई रहती है और नींद में बाधा आती है।
अकेलापन दर्शाती तस्वीरें
बेडरूम प्रेम और सामंजस्य का स्थान है। यहां कभी भी ऐसी तस्वीर न लगाएं जिसमें कोई व्यक्ति अकेला खड़ा हो, रो रहा हो या कोई अकेला सूखा हुआ पेड़ हो। ऐसी तस्वीरें जीवन में एकाकीपन को आमंत्रित करती हैं और कपल्स के बीच भावनात्मक दूरी पैदा करती हैं।

