Vastu Tips for Marriage: कभी नहीं आएगी रिश्तों में दूरी, वास्तु के इन नियमों का करें पालन
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 10:47 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vastu Tips for Marriage : सनातन धर्म में शादी को 16 संस्कारों में सबसे प्रमुख संस्कार और पवित्र रिश्ता माना गया है। वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव का आना आम बात है। हर व्यक्ति अपने वैवाहिक जीवन सुखमय बनाना चाहता है, क्योंकि अगर वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा तो व्यक्ति हर तरह की समस्याओं से लड़ने की हिम्मत रख सकेगा। कई बार वैवाहिक जीवन में होने वाले झगड़ों के पीछे जो सबसे बड़ा हाथ वास्तु दोष का होता है। शादीशुदा जीवन में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए वास्तु के कुछ नियमों का खास ध्यान रखना चाहिए। तो आइए जानते हैं कि वैवाहिक जीवन में खुशियां और मधुरता बनाए रखने के लिए वास्तु के किन नियमों का ध्यान रखना चाहिए।
कमरे की सफाई का रखें ख्याल
वैवैहिक जीवन में खुशियां और मधुरता को बनाए रखने के लिए अपने कमरे का खास ख्याल रखना चाहिए। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में काफी पॉजिटिव असर पड़ता है। साथ ही शादी में आ रही बाधाएं समाप्त होने लगती है।
कमरे में न रखें आईना
वास्तु शास्त्र के अनुसार, शादीशुदा लोगों को अपने कमरे में आईना नहीं रखना चाहिए। अगर गलती से आप कमरे आईना लगाते हैं, तो रिश्तों में दूरी आनी शुरू हो जाती है। पति-पत्नी के बीच हर बात को लेकर नोकझोंक होने लगती है।
इस दिशा में होना चाहिए बेडरूम
वास्तु के अनुसार, शादीशुदा लोगों को अपने बेडरूम की दिशा का खास ध्यान रखना चाहिए। घर का मुख्य बेडरूम घर के दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ होना चाहिए। बेडरूम की सही दिशा वैवाहिक जीवन में आने वाले नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है।