Vastu Tips For Husband Success:  वास्तु के अनुसार करें ये खास काम, पति की सफलता में लग जाएंगे चार-चांद

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 04:39 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu Tips For Husband Success: वास्तु शास्त्र का हर एक व्यक्ति के जीवन में बहुत खास महत्व है। किसी भी काम को करने से पहले या उसमें सफलता पाने के लिए वास्तु के नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। हर जीवनसाथी की यह ख्वाहिश होती है कि उसका पति काम में सफलता हासिल करें, तरक्की पाए और करियर में लगातार आगे बढ़े। अगर मेहनत के साथ-साथ घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहे, तो तरक्की की राह और भी आसान हो जाती है। वास्तु के अनुसार, पत्नी के द्वार किए गए कुछ ऐसे उपाय जो पति की तरक्की और करियर में बहुत फायदेमंद साबित होते हैं। तो आइए जानते हैं कि वो  कौन से उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर अपने पति के करियर में बेहतरीन बदलाव ला सकते हैं।

PunjabKesari Vastu Tips For Husband Success

तुलसी का पौधा पूर्व दिशा में लगाएं
तुलसी का पौधा न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से शुभ होता है, बल्कि यह घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है। इसे घर के पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाने से पति के करियर में स्थिरता आती है।

मछलियों का एक्वेरियम उत्तर-पूर्व में रखें
घर के उत्तर-पूर्व कोने में मछलियों का एक्वेरियम रखने से घर में सकारात्मकता आती है। खासकर गोल्डफिश या ब्लैक फिश रखने से आर्थिक प्रगति में सहायता मिलती है और पति के तरक्की के राह खुलते हैं।

PunjabKesari Vastu Tips For Husband Success

बेडरूम में नकारात्मक चीजें न रखें
पति-पत्नी का कमरा घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना शुभ माना जाता है। इस कमरे में आईना बेड के सामने नहीं होना चाहिए और इलेक्ट्रॉनिक सामान जरूरत से ज्यादा न रखें। इससे दांपत्य जीवन में संतुलन बना रहता है और मानसिक तनाव कम होता है, जो करियर में सफलता के लिए जरूरी है।

पूर्व या उत्तर दिशा में रखें पति का स्टडी या वर्क टेबल
अगर आपके पति घर से काम करते हैं या पढ़ाई करते हैं, तो उनकी टेबल उत्तर या पूर्व दिशा की ओर रखनी चाहिए। बैठते समय उनका चेहरा उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए। इससे एकाग्रता बढ़ती है और करियर में बेहतर परिणाम मिलते हैं।

PunjabKesari Vastu Tips For Husband Success


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News