Vastu Tips For Chakla Belan: चकला-बेलन से जुड़ी ये गलतियां, आपके जीवन की खुशियों को कर सकती हैं बर्बाद

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 07:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu Tips For Chakla Belan: वास्‍तु शास्त्र के अनुसार रसोईघर में चकला-बेलन का सही इस्तेमाल घर में बरकत को बढ़ाता हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ महिलाएं चकला-बेलन के साथ ऐसी गलतियां भी करती हैं जिससे घर में अशांति और धनहानि बढ़ने लगती है।आज जानेंगे चकला बेलन का सही इस्तेमाल और इसे लेकर कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए। तो आईए जानते हैं-

वास्तु शास्त्र के अनुसार, रोटी बनाते समय जब चकले से आवाज आती है तो ये वास्तु दोष उत्पन्न करता है। मान्यता है चकले की आवाज घर में धन हानि का कारण बन सकती है। तो अगर आपके चकले से रोटी बनाते समय आवाज आए तो उसे जल्द ही बदल कर दूसरे नए चकले का उपयोग करें। इसके अलावा आप अपने चकले के नीचे कपड़ा या पेपर भी रख सकते हैं, इससे वास्तु दोष नहीं लगता। 

PunjabKesari Vastu Tips For Chakla Belan

वास्‍तु के मुताबि‍क रात में सोने से पहले चकला-बेलन अच्छी तरह से धोकर रखना चाहिए। अक्‍सर कुछ लोग एक या दो दिन छोड़कर इसे साफ करते हैं। ध्‍यान रखें कि ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। नहीं तो आपके परिवार के लोगों की सेहत पर इसका असर पड़ता है और अधिक से अधिक धन बिमारियों पर खर्च होता है। साथ ही साथ ये घर में वास्तुदोष भी पैदा करता हैं। 

बताते चलें, कई घरों में महिलाएं ऐसा चकला इस्तेमाल करती हैं जिसके पैर टूट चुके होते हैं या फिर दो ही पैर होते हैं। बता दें, ऐसे चकले का प्रयोग आपको मंहगा पड़ सकता है। अगर आपके घर में ऐसा चकला है तो जल्द ही इसे बदले लें। 

PunjabKesari Vastu Tips For Chakla Belan

वास्तु शास्त्र की मानें तो चकला-बेलन कभी भी चकले को उल्टा करके नहीं रखना चाहिए अन्‍यथा यह घर में वास्‍तु दोष बढ़ाता है। इसके अलावा कभी भी इसे बर्तनों के बीच में या फिर आटे-चावल रखने वाले डिब्‍बों या ड्रमों के ऊपर भी नहीं रखना चाहिए, इससे धन हानि होती है। साथ ही परिवार में मतभेद भी बढ़ते हैं। वहीं कुछ लोग रोटी बनाने के बाद इसे अनाज या आटे के डब्बे के ऊपर रख देते हैं। बता दें, चकला-बेलन आटे के डब्बे रखना जीवन में दरिद्रता का कारण बन सकता है, ऐसे में ये गलती भूलकर भी न करें। 

शायद ही कोई जानता होगा कि तकला-बेलन को खरीदते समय भी शुभ मुहूर्त देखा जाता है। चकला बेलन खरीदने के लिए बुधवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है। तो वहीं मंगलवार और शनिवार के दिन चकला-बेलन नहीं खरीदना चाहिए।
PunjabKesari Vastu Tips For Chakla Belan


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News