Vastu Tips: वास्तु अनुसार कार में रखें ये चीजें, दुर्घटना से होगा बचाव

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 06:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत खास महत्व है। इसका संबंध केवल हमारे घर या ऑफिस तक ही सीमित नहीं रहता, बल्कि यह आपकी गाड़ी यानी वाहन पर भी असर डालता है। आज कल हर कोई एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए ज्यादा से ज्यादा अपनी कार का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप चाहते हैं कि सफर सुरक्षित हो और किसी भी तरह की दुर्घटना से बचाव हो, तो अपनी कार में कुछ चीजों को रखकर आप नकारात्मक ऊर्जा से बच सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कार में कौन-कौन सी चीजें रखना शुभ होता है।

PunjabKesari Vastu Tips

गंगाजल की छोटी शीशी
गंगाजल को शुद्धता का प्रतीक माना जाता है। वास्तु के अनुसार, इसे कार में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सफर में सुरक्षा बनी रहती है।

सिंदूर या काला धागा
कुछ लोग कार में काले धागे या सिंदूर से बना ताबीज लटकाते हैं। इसे भी एक सुरक्षा कवच की तरह माना जाता है, जो वाहन को नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है।

PunjabKesari Vastu Tips

भगवान गणेश की छोटी मूर्ति या चित्र
गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है। वास्तु के अनुसार, कार के डैशबोर्ड पर बप्पा की छोटी प्रतिमा या चित्र रखने से यात्रा मंगलमय रहती है और बाधाएं दूर होती हैं।

नींबू-मिर्च का टोटका
वास्तु के अनुसार, कई लोग सप्ताह में एक बार नींबू और सात मिर्च का टोटका कार के आगे लटकाते हैं या नीचे रखते हैं। इस टोटके से करने से बुरी शक्तियों का असर नहीं होता और दुर्घटनाएं टलती हैं।

PunjabKesari Vastu Tips

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News