Vastu Tips: अगर आपके भी घर में है Open Kitchen, तो इन बातों का ध्यान रखने से होगी धन की बरकत

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 11:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu Tips: आज-कल के बदलते दौर के साथ हर चीज के नए-नए डिज़ाइन आ गए हैं चाहे फिर वो कमरा हो या फिर किचन। पुराने जमाने की रसोई में चौखट और दरवाजे हुए करते थे लेकिन आज के आधुनिक युग में सब कुछ बदल गया है। ओपन किचन का ट्रेंड आज के समय में काफी बढ़ गया है। ज्यादातर महिलाओं का आधे से ज्यादा समय किचन में खाना-पीना बनाने में लग जाता है। ऐसे में इससे जुड़े कुछ वास्तु नियम हैं जिन्हें भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

PunjabKesari Vastu Tips

ओपन किचन के लिए वास्तु टिप्स
अगर आपके घर में भी ओपन किचन है तो जहां पर रसोई का भाग खत्म हो रहा है वहां एक ट्रायंगल क्रिस्टल टांग दें। ऐसा करने से घर में शुभता बनी रहती है और जीवन में कभी खुशियों की बढ़ोतरी होती है।

रसोई और घर की पॉजिटिविटी को बरकरार रखने के लिए रसोई में रोजाना कपूर का धुआं करें। इसके साथ जिस जगह रसोई खत्म हो रही है वहां पर स्वास्तिक का चिन्ह अवश्य बनाएं।

ओपन किचन में धारदार वस्तुओं को उत्तर दिशा में रखें।

PunjabKesari Vastu Tips

ओपन किचन में यदि आप खिड़की बनवा रहे हैं तो हो सके तो पूर्व दिशा में ही बनाएं।

किचन कीपिछली तरफ काला कपड़ा अवश्य टांग कर रखें।

इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति ओपन किचन बनवाना चाहता है तो उत्तर दिशा की तरफ न बनाएं। इस दिशा में किचन आपकी जीवन की तरक्की को रोकने का काम करता है।

PunjabKesari Vastu Tips

 पश्चिम दिशा में बनाया गया किचन बेहद ही शुभ माना जाता है। ऐसा करने से आपकी शारीरिक और मानसिक सेहत सही रहती है।

PunjabKesari Vastu Tips


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News