वास्तु के अनुसार कहां लगानी चाहिए, घड़ी? जानते हैं आप नहीं तो करें क्लिक

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2022 - 12:05 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कहा देखा जाता है कि कुछ लोगों को हाथ में मंहगी से मंहगी घड़ी पहनने को शौक होता है, परंतु कहा जाता है घड़ी चाहे कितनी भी महंगी पहन लो उससे समय अच्छा नहीं होगा जब तक आप अपने घर की घड़ी को सही दिशा में नहीं लगाएंगे तब तक आपके दिन नहीं बदलेंगे यानि कि अच्छे दिन, खुशियों वाले दिन नहीं आएंगे तो आज इस आर्टकिल में हम आपको वास्तु के अनुसार कहां घड़ी लगानी चाहिए इसकी जानकारी देंगे, तो आइए जानते हैं। 
PunjabKesari Vastu, Vastu Shastra, Basic Vastu Facts, Vastu And Watch, Watch Direction, Vastu Shastra Tips About watch, Wall Clock Vastu Shastra,  which color of clock according to vastu,  pendulum clock vastu,  clock in bedroom vastu,  wall clock in west direction, Dharm
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घड़ी को घर की दक्षिणा दिशा में लगाया जाए जिसे यम की दिशा कहा जाता है क्योंकि ये दिशा ठहराव की है। इस दिशा में घड़ी लगाना प्रगति के अवसरों को धीमा कर सकता है साथ ही ये दिशा घर के मुखिया के लिए होती है इसलिए इस दिशा में घड़ी लगाना मुखिया के स्वास्थय के लिए अच्छा नहीं माना गया है इसी तरह घर के मेन गेट या दरवाज़े के ऊपर घड़ी लगाना बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है अगर आप मेनगेट पर घड़ी लगाते हैं तो ऐसा करने से घर में तनाव बढ़ता है वहीं घर से बाहर निकलते समय कई तरह की नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव घड़ी पर पड़ सकता है, जिसकी वजह से आपको कई तरह ही परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है तो फिर अब बात आती है कि घड़ी को कौनसी दिशा में लगाना चाहिए जिससे हमारा समय भी अच्छा हो जाए घड़ी को हमेशा घर की पूर्व, पश्चिम या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए पूर्व दिशा में लगाई गई घड़ी घर का वातावरण शुभ और प्यार वाला बनाए रखती है पश्चिम दिशा में घड़ी लगाने से घर के सदस्यों के नए अवसरों की प्राप्ति होती है और उत्तर दिशा में लगाई गई घड़ी घर को पैसों के नुकसान से बचाती है लेकिन एक बात का आपको विशेष तौर पर ध्यान देना है कि घर में कभी भी बंद घड़ी नहीं रखनी चाहिए।
PunjabKesari Vastu, Vastu Shastra, Basic Vastu Facts, Vastu And Watch, Watch Direction, Vastu Shastra Tips About watch, Wall Clock Vastu Shastra,  which color of clock according to vastu,  pendulum clock vastu,  clock in bedroom vastu,  wall clock in west direction, Dharm
बंद घड़ी हमेशा घर में नेगेटिविटी को दावत देती है तो वहीं घर में हरे और नारंगी रंग की और दुकान में काले व डार्क नीले रंग की घड़ी नहीं लगानी चाहिए। इससे भी घर व दुकान में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और घर के हॉल में चौकोर और शयन कक्ष में गोल घड़ी लगानी चाहिए। ऐसा करने से घर में शांति और प्यार बना रहता है और अगर बात करें पेंडुलम वाली घड़ियों की तो मान्यता है कि ये इंसान के जीवन के बुरा समय को दूर करने वाली होती है और तरक्की के नए अवकर लाती हैं। पैंडुलम वाली घड़ी के लिए भी पूर्व, पश्चिम या उत्तर दिशा ही शुभ मानी जाती है। ऐसी घड़ी ड्राइंग रूम में लगाना सबसे शुभ होता है कुच लोग ऐसे होते हैं जो अपने अनुसार घड़ी की सुई को आगे या पीछे कर देते हैं लेकिन ऐसा करना भी अच्छा नहीं माना जाता है ऐसी घड़ियां मनुष्य के लिए उसकी हार या नुकसान का कारण बन सकती है इसलिए घड़ी को हमेशा सही समय पर ही सेट करके रखना चाहिए इसके अलावा घड़ी से जुड़ी एक और गलती है जो अक्सर हर कोई करता है वो घड़ी को तकिए के नीचे रखने की गलती आपने ज्यादातर देखा होगा कि कुछ लोग हाथ में पहनने वाली घड़ी को तकिए के नीचे रखकर सो जाते हैं। ऐसा करना वास्तु शास्त्र के हिसाब से बिल्कुल ही गलत है क्योंकि ऐसा करने से आपके दिमाग पर नेगेटिविटी हावी हो सकती है। 
PunjabKesari Vastu, Vastu Shastra, Basic Vastu Facts, Vastu And Watch, Watch Direction, Vastu Shastra Tips About watch, Wall Clock Vastu Shastra,  which color of clock according to vastu,  pendulum clock vastu,  clock in bedroom vastu,  wall clock in west direction, Dharm
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News